TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE में होगी Vince McMahon की धमाकेदार वापसी! मौजूदा चैंपियन के आखिरी मैच के बन सकते हैं गवाह

अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. एक रिपोर्ट में विंस मैकमैहन के वहां आने को लेकर बड़ी बात सामने आई है.

WWE

Vince McMahon: WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अब उनके पास बस दो ही तारीखें बची हुई हैं. अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event में वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनका अंतिम विरोधी चुनने के लिए 16 स्टार्स के बीच टूर्नामेंट रखा गया है. खैर सीना का अंतिम मैच ऐतिहासिक होने वाले हैं. दिग्गजों का जमावड़ा वहां पर लगेगा. अब एक बढ़िया खबर फैंस के लिए आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार WWE दिग्गज भी वहां पर मौजूद रहेंगे. ऐसा हुआ तो फिर इसे उनकी वापसी ही कहा जाएगा.

WWE दिग्गज विंस मैकमैहन को लेकर क्या कहा गया?

पिछले कुछ महीनों से खबरें सामने आ रही हैं कि जॉन सीना के अंतिम मैच में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. हाल ही में मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए Raw के एपिसोड में शेन मैकमैहन और स्टेफनी मैकमैहन भी आई हुई थीं. अब विंस मैकमैहन की वापसी को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. Wrestling Observer के ब्रयान अल्वारेज के अनुसार जॉन सीना की लाइव पर विंस के प्रभाव और बिजनेस में उनके योगदान को देखते हुए इस बात पर चर्चा की गई है.

---विज्ञापन---

अल्वारेज ने कहा,”सबसे बड़ा सवाल यह है कि जॉन सीना के करियर के आखिरी मैच में Saturday Night's Main Event में कौन मौजूद रहेगा. डोनाल्ड ट्रंप के वहां पर होने की संभावनाएं हैं. विंस मैकमैहन के वहां होने की संभावना पर भी चर्चा हो चुकी है. मुझे नहीं पता कि वहां कौन आएगा लेकिन इन लोगों को लेकर चर्चा जरूर हुई है”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Survivor Series 2025 से पहले WWE को अचानक मिला नया चैंपियन, 29 साल के फेमस रेसलर को पक्के दोस्त ने दिया धोखा

जॉन सीना हाल ही में बने चैंपियन

पिछले हफ्ते WWE Raw का एपिसोड बॉस्टन में हुआ था. अपने होमटाउन में जॉन सीना ने भी एंट्री की थी. वहां पर सीना का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ हुआ. तगड़े मुकाबले में सीना ने मिस्टीरियो को हराकर उनके 204 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. सीना ने अपने करियर में पहली बार इस टाइटल को जीता. अब देखना होगा कि वह कितने दिन तक चैंपियन रह पाएंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw ऑफ-एयर होने के बाद Roman Reigns और CM Punk के बीच क्या हुआ? देखें वायरल वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---