WWE: WWE SummerSlam 2025 काफी नजदीक है. 2 और 3 अगस्त को फैंस को तगड़े सरप्राइज मिलने वाले हैं. कंपनी ने बड़े मुकाबले तय किए हैं. पिछले कुछ दिनों से समर की सबसे बड़ी पार्टी में द रॉक के आने की अफवाहें और अटकलें भी सामने आ रही हैं. लंबे समय से टीवी पर वह दिखाई नहीं दिए हैं और इस वजह से फैंस भी गुस्से में हैं. खैर अब एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आ रही है, जिसके बारे में जानकर दर्शक निराश हो सकते हैं.
द रॉक को लेकर बड़ा अपडेट
Elimination Chamber 2025 में द रॉक अंतिम बार WWE टीवी पर दिखाई दिए थे. उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. तब लगा था कि वह इनकी स्टोरी में बने रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रेसलमेनिया 41 में भी उनकी एंट्री नहीं हुई. सोशल मीडिया पर इसके लिए फैंस ने उन्हें खूब सुनाया.
BodySlam.net के अनुसार इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि द रॉक जल्द WWE टीवी पर वापसी करेंगे. ऐसे में 2 और 3 अगस्त को SummerSlam 2025 में उनके शामिल होने की संभावना बहुत कम है. वैसे रॉक अभी फिल्म की शूटिंग के चलते भी काफी बिजी हैं. समर की सबसे बड़ी पार्टी में अगर वह नहीं आते हैं तो एक बार फिर फैंस का दिल टूट सकता है.
WWE SummerSlam 2025 का अपडेटेड मैच कार्ड
जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस, जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)