Jey Uso: रोमन रेंस के भाई जे उसो को लेकर मौजूदा समय में कई चीजें चल रही हैं. WWE फैंस अब उनके हील टर्न की उम्मीद लगाकर बैठ गए हैं. जे ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं कि वह बहुत जल्द विलन बनने वाले हैं. Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में उन्होंने एलए नाइट को स्पीयर लगा दिया. यह देखकर फैंस सहित जिमी उसो भी हैरानी में पड़ गए थे. पिछले कुछ सालों से Raw में जे एक टॉप बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं. खैर अब उनके हील टर्न लेकर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है. कहा गया है कि उनके लिए इस तरह का कोई प्लान नहीं है.
जे उसो को लेकर आया बड़ा बयान
पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से द उसोज़ को एलए नाइट ने बचाया. पूरे शो में नाइट और जे के बीच तनाव देखने को मिला. शो के अंत में लगा कि मामला ठीक हो गया है लेकिन जे ने गड़बड़ कर दिया. नाइट की तारीफ के बदले जे ने उन्हें स्पीयर जड़ दिया. इसके बाद से लगातार रेसलिंग वर्ल्ड में इसकी चर्चा चल रही है कि जे बहुत जल्द हील टर्न ले सकते हैं.
---विज्ञापन---
BodySlam.net ने हाल ही में खुलासा किया कि WWE का इरादा अभी जे उसो को हील बनाने का नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार,”फिलहाल WWE में जे उसो को हील बनाने की कोई क्रिएटिव प्लान नहीं है. इंटरनल तौर पर उन्हें कंपनी के टॉप बेबीफेस में से एक माना जाता है. उनकी करंट प्रस्तुति भी इसी रुख को दर्शाती है”.
---विज्ञापन---
WWE Wrestlepalooza 2025 में द उसोज़ का होगा बड़ा मुकाबला
जे उसो और जिमी उसो (द उसोज़) की जोड़ी लंबे समय बाद साथ में एक्शन में उतरने वाली है. आगामी Wrestlepalooza 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में इनका मुकाबला ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर से तय किया गया है. इस मैच के बहुत ही तगड़े होने की उम्मीद जताई जा रही है. चारों स्टार्स धमाकेदार एक्शन दिखाने में पूरी तरह से माहिर हैं. अब देखना होगा कि अंत में कौन मुकाबला जीतकर बाजी मारेगा.
ये भी पढ़ें:-काले चश्मे में WWE दिग्गज Roman Reigns के स्वैग के आगे सब फेल, अमेरिका से हजारों मील दूर खास लुक में ढाया कहर