WWE: पिछले महीने 28 जून को सऊदी अरब में Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था. फैंस को वहां पर तगड़े मैच देखने को मिले थे. जॉन सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी. सैथ रॉलिंस की वजह से सीना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे. तब से WWE टीवी पर सीना नजर नहीं आए हैं.
सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि जॉन सीना इस समय क्या कर रहे हैं. इसे लेकर अब बड़ा खुलासा हो गया है. सीना ने WWE के बाहर जो अन्य काम के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किए है वह उन्हें पूरा करने में लगे हुए हैं. उनका बहुत ही बिजी शेड्यूल चल रहा है.
जॉन सीना क्या काम कर रहे हैं?
Njdotcom के अनुसार जॉन सीना अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘लिटिल ब्रदर’ की शूटिंग के लिए न्यू जर्सी में हैं. सीना बिल्कुल भी खाली नहीं रहना चाहते हैं. एक साथ वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. उन्होंने WWE से थोड़ा ब्रेक लेकर मूवी में काम करना शुरू कर दिया है. कहीं ना कहीं यह चीज दर्शाती है कि सीना अपने काम के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं.
जॉन सीना को 18 जून को होने वाले Smackdown के एपिसोड के लिए WWE ने एडवर्टाइज किया है. वहां पर आकर वह अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे. आपको बता दें सीना का अभी रिटायरमेंट टूर चल रहा है. इस साल के अंत में वह WWE में अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं.
WWE SummerSlam 2025 में कौन होगा जॉन सीना का प्रतिद्वंदी?
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. इस प्रीमियम लाइव इवेंट का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. पहली बार यह इवेंट दो दिन का होने जा रहा है. जॉन सीना भी वहां पर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे. हाल ही में कोडी रोड्स ने रैंडी ऑर्टन को हराकर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल जीता था. शर्त के मुताबिक उन्हें SummerSlam 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी मिला. SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में कोडी ने बताया कि वह जॉन सीना और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के खिलाफ जाने वाले हैं. ट्रिपल एच ने इसके बाद सोशल मीडिया पर सीना और कोडी के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE में आखिरी मैच से पहले Vince McMahon पर Goldberg ने जड़े आरोप, इस चीज के लिए ठहराया जिम्मेदार