Triple H & Gunther: WWE Saturday Night's Main Event का वाशिंगटन, डीसी में सफल समापन हो गया है. जॉन सीना ने वहां पर अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा. गुंथर के साथ उनका मैच देखने को मिला. सीना को अंतिम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. द रिंग जनरल ने उन्हें स्लीपर होल्ड लॉक के जरिए पस्त कर दिया. खैर मैच के बाद काफी बवाल देखने को मिला. WWE फैंस ने खूब उत्पात मचाया. ट्रिपल एच और गुंथर को बू किया गया. गुंथर को तो एरीना के बाहर फैंस ने घेर लिया था.
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दिया जवाब
जॉन सीना और गुंथर के बीच मैच की बुकिंग काफी विवादों में रही. कई लोगों का कहना था कि सीना का अंतिम मैच गुंथर के साथ नहीं होना चाहिए था. ऊपर से गुंथर ने सीना के ऊपर दमदार जीत दर्ज की. सीना के फैंस उनकी हार को बर्दाश्त नहीं कर पाए. मैच के बाद रिंग में सीना से मिलने ट्रिपल एच भी आए. वहां पर फैंस ने उन्हें खूब किया. द गेम ने सीना को गले लगाया और दर्शकों ने इसका विरोध किया. किसी को भी सीना के मैच का नतीजा पसंद नहीं आया था.
---विज्ञापन---
Saturday Night's Main Event के बाद ट्रिपल एच पोस्ट शो में आए थे. उन्होंने वहां पर कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. फैंस ने शो के दौरान द गेम को फिर से बू किया. ये देखकर पैनल में बैठे अन्य गेस्ट भी हैरान रह गए थे. ट्रिपल एच ने भी फैंस को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा,”मैं सच में थोड़ा निराश हूं. मुझे लगा था कि ये बहुत ज्यादा तेज होगा”.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE से संन्यास के बाद भी चौंकाएगी John Cena की कमाई, जानिए कितनी है नेटवर्थ
फैंस ने गुंथर का किया विरोध
21 साल में पहली बार जॉन सीना ने टैपआउट किया है. ये कारनामा गुंथर ने किया. उन्होंने सीना को इतनी बार स्लीपर होल्ड लॉक में डाला कि उनका दम घुट गया. आखिर में सीना को हार माननी पड़ी. गुंथर द्वारा किया गया ये काम फैंस को पसंद नहीं आया. गुंथर को फैंस ने घेर लिया था. साथ ही साथ उनके लिए गलत शब्दों का प्रयोग भी किया. आलम ये रहा कि द रिंग जनरल को एरीना से बाहर निकालने के लिए सुरक्षाकर्मियो की जरूरत पड़ी. इस तरह का माहौल शायद ही पहले कभी देखा गया होगा. गुंथर फैंस से बचते हुए अपनी कार की तरफ तेजी से भागते हुए नज़र आए.
ये भी पढ़ें:-WWE से रिटायरमेंट के बाद क्या होगा John Cena का फ्यूचर? Triple H ने किया बड़ा खुलासा