Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है. तगड़ा बिल्डअप इस समय Raw और SmackDown में चल रहा है. Raw का इस हफ्ते का एपिसोड तो जबरदस्त रहा. कुछ बडे स्टार्स ने वापसी की. साथ ही साथ बड़े मुकाबले भी देखने को मिले. खैर Survivor Series के लिए एक चैंपियनशिप मुकाबला भी तय कर दिया गया है. स्टेफनी वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी.
WWE Raw में मचा बवाल
पिछले कुछ हफ्तों से स्टेफनी वकेर और निकी बैला साथ काम कर रही हैं. जजमेंट डे की रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज ने वकेर को काफी परेशान किया. वकेर का साथ देने के लिए बैला आईं. पिछले हफ्ते बैला ने वकेर के ऊपर टाइटल से हमला कर हील टर्न ले लिया. स्टेफनी को देखकर बैला काफी गुस्से में थीं.
---विज्ञापन---
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में अनाउंसर ने स्टेफनी वकेर को बुलाया. इस दौरान स्टेज पर ही पीछे से आकर वकेर के ऊपर बैला ने तगड़ा हमला कर दिया. हमले के बाद उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए थे. बैला ने कहा कि वह विमेंस डिवीजन के टॉप टाइटल के पीछे भाग रही हैं. कुछ ही देर बाद WWE ने Survivor Series के लिए दोनों के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Raw के जरिए 3 बड़ी बातें जो कंपनी ने इस हफ्ते इशारों-इशारों में बताई
क्या WWE Survivor Series 2025 में निकी बैला बनेंगी चैंपियन?
निकी बैला पिछले कुछ समय से WWE में एक्टिव हैं. बड़े मैचों का वह हिस्सा भी रही हैं. लंबे समय बाद उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिला है. इस बार वह टाइटल जीतकर बड़ा कारनामा कर सकती हैं. बैला WWE में अंतिम बार 2015 में चैंपियन बनी थीं. अब 10 साल बाद वह वर्ल्ड चैंपियन बनकर बवाल मचा सकती हैं. वैसे वकेर और बैला के बीच अच्छी टक्कर होगी.
ये भी पढ़ें:-Triple H का कमाल, WWE Raw में 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके 5 सुपरस्टार्स को वापस लाकर लूट लिया मेला