WWE: WWE में रोमन रेंस अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. पिछले पांच साल उनके लिए जबरदस्त रहे हैं. रेंस को इस दौरान द ट्राइबल चीफ नाम से जाना गया. यह नाम उनके ब्लडलाइन स्टोरी के चलते दिया गया, जिसका निर्माण उन्होंने पॉल हेमन के साथ मिलकर किया था. WrestleMania 41 में हेमन ने रोमन और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस का साथ दिया. तब से रॉलिंस और हेमन साथ काम कर रहे हैं और इनके ग्रुप में ब्रॉन ब्रेकर-ब्रॉन्सन रीड भी शामिल हैं.
WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन पर हमला किया था. तब से वह WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द रेंस वापसी करने वाले हैं. खैर अब उनके नए निकनेम का खुलासा भी हो गया है.
WWE ने बनाया बड़ा प्लान
रोमन रेंस कब रिंग में वापस आएंगे इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. Wrestlevotes की रिपोर्ट में बताया गया है कि जब रेंस वापस आएंगे तो उन्हें ओटीसी1 या ट्राइबल चीफ वन कहा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार,”जैसे-जैसे रोमन रेंस की वापसी नजदीक आ रही हैं, हमें बताया जा रहा है कि ओटीसी1 या ट्राइबल चफ वन नाम से ही उन्हें टीवी पर पेश किया जाएगा. सूत्र लगातार संकेत दे रहे हैं कि रोमन रेंस SummerSlam 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं”.
Saturday Night's Main Event में हो सकती है रोमन रेंस की वापसी
Saturday Night's Main Event का आयोजन 12 जुलाई को होने वाला है. कंपनी ने इस शो के लिए बड़े मैच बुक किए हैं. गोल्डबर्ग का वहां पर रिटायरमेंट मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ होने वाला है. फैंस सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वैसे इस शो में रोमन रेंस की वापसी की संभावनाएं भी बन रही हैं.
Saturday Night's Main Event में सैथ रॉलिंस का मुकाबला मेगास्टार एलए नाइट के साथ होने वाला है. इस मैच में रेंस आकर रॉलिंस और उनके साथियों की हालत खराब कर सकते हैं. वहां से आगे के लिए कोई बड़ा मैच निकल कर आ सकता है. वैसे कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि SummerSlam 2025 में रेंस का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर के साथ हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई के टाइटल मैच का ऐलान, पूर्व ट्राइबल चीफ को हराकर इतिहास रचने का मौका