WWE:WWE Raw में इस हफ्ते काफी मजा आया. मेन इवेंट में रोमन रेंस ने पॉल हेमन की बेइज्जती की. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर से भी बात की. रोमन का ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ ब्रॉल भी हुआ. रेंस को बचाने के लिए जे उसो ने एंट्री की. जे और रेंस ने अंत में ब्रेकर और रीड को जबरदस्त स्पीयर दिया. SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. रेसलिंग फैंस रोमन के मैच को लेकर उत्साहित हैं. अभी तक यह ऑफिशियल नहीं है कि उनका मुकाबला किसके साथ होगा. खैर रोमन ने अब अपने ऐतिहासिक मैच की जानकारी देते हुए दुश्मनों को ललकार दिया है.
रोमन रेंस का बड़ा बयान
रोमन रेंस काफी गुस्से में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बड़े टैग टीम की तैयारी शुरू कर दी है. रेंस ने कहा, “मैं कल रात जेट पर बैठा था और दिमाग में वही बातें दोहरा रहा था. ब्रॉन ब्रेकर के मुंह से निकले वह खराब शब्द जो उन्हें भी समझ नहीं आ रही थीं. हमने कभी ऐसा नहीं सोचा और यह लड़के सोचते हैं कि वह फ्यूचर हैं. जो आप हैं वह बनने का एकमात्र तरीका है उस पल को कैद करना. यह चीज आप सोमवार को नहीं कर सकते हैं. आपको यह प्रीमियम लाइव इवेंट में करना होगा. आपको यह समरस्लैम, रॉयल रंबल और मेनिया में करना होगा. मैंने इस तरह अपना करियर बनाया है. इस तरह मैंने अपनी जिंदगी जी है".
उन्होंने आगे कहा,”हम लोगों में से कोई टाइटल मैच में नहीं है. हमारे पास कुछ खास नहीं है. तो मैं आगे बढ़कर ऑफर दूंगा. अगर मेन इवेंट जे उसो खुद मुझ पर आखिरी बार भरोसा करें. मुझे किसी के साथ कंधे से कंधा मिलकर मुकाबला करना अच्छा लगता है. मुझे अपनी फैमिली के साथ ऐसा करना अच्छा लगता है. जे मेरे ऊपर भरोसा करें और मेरी इस चुनौती को स्वीकार करें, तो मैं कहूंगा कि हम समरस्लैम में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से मुकाबला करेंगे".
WWE Raw में रोमन रेंस को पड़ा स्पीयर
रेड ब्रांड में अपनी बातें कहने के बाद रोमन रेंस ने ब्रॉन ब्रेकर को सुपरमैन पंच लगाया. इसके बाद उन्होंने ब्रॉन्सन रीड को पंच मारे. हालांकि, ब्रेकर ने उन्हें खतरनाक स्पीयर देकर धराशाई कर दिया. रीड और ब्रेकर ने फिर रेंस के ऊपर अटैक किया. तब लग रहा था कि रेंस की हालत खराब हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जे उसो ने आकर उन्हें बचाया. खैर अब यह तय हो गया है कि SummerSlam 2025 में रोमन रेंस और जे उसो का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर से होगा. WWE द्वारा बहुत जल्द इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की सफलता के पीछे इन 4 शख्स का बड़ा हाथ, ओटीसी ने खुद किया एक्नॉलेज