NXT No Mercy: WWE NXT No Mercy प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत ही जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. मेन इवेंट में ओबा फेमी ने NXT चैंपियनशिप रिकी सेंट्स के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में रिकी ने ओबा को हराकर अपने करियर में पहली बार टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया. रिकी ने इस साल की शुरुआत में ही WWE में डेब्यू किया था. इससे पहले वह AEW का हिस्सा थे. कंपनी ने उन्हें इस बार बड़ा पुश दिया है. उन्होंने फेमी के 263 दिनों की बादशाहत को खत्म किया.
WWE NXT No Mercy में हुआ तगड़ा मैच
ओबा फेमी और रिकी सेंट्स के बीच करीब 17 मिनट तक मुकाबला चला. दोनों स्टार्स ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं. दोनों ने एक-दूसरे को पिन की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली. मैच के अंतिम पलों में फेमी थोड़ा थके हुए नज़र आए. वैसे मुकाबले में फैंस का समर्थन पूरी तरह से रिकी के साथ था. उन्होंने अपने एक्शन से किसी को निराश भी नहीं किया. सेंट्स ने अंत में फेमी को टोर्नाडो डीडीटी मूव लगाया और पिन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-36 साल के पूर्व WWE स्टार ने अचानक टाइटल छोड़कर संन्यास का किया ऐलान, करियर का हुआ दुखद अंत
---विज्ञापन---
क्या ओबा फेमी की मेन रोस्टर में होगी एंट्री?
ओबा फेमी ने इस साल की शुरुआत में NXT: New Year's Evil में ट्रिक विलियम्स और एडी थोर्फ को एकतरफा मुकाबले में हराकर टाइटल जीता था. उन्होंने अपने टाइटल रन के दौरान कई मुकाबले लड़े और दमदार जीत दर्ज की. फेमी ने अप्रैल, 2023 में NXT में डेब्यू किया था. इसके बाद से यह उनकी तीसरी हार है. उनकी हार से एक चीज दिख रही है कि अब वह मेन रोस्टर में आ सकते हैं. कंपनी पहले से ही उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. वहीं रिकी ने इससे पहले NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप भी जीती थी. कंपनी ने अब उन्हें आगे बढ़ाने का सोचा है. देखना होगा कि उनका टाइटल रन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns का भाई जल्द बनेगा विलेन, रियल-लाइन ब्लडलाइन मेंबर ने किया बड़ा दावा