Mystery Man Returns Raw: WWE Raw में इस हफ्ते एक मजेदार चीज देखने को मिली. Survivor Series 2025 के रहस्यमयी हमलावर की वापसी हुई. ब्लैक हुड पहने शख्स ने खूब आतंक मचाया. रेड ब्रांड में दो मौकों पर मिस्ट्री मैन ने एंट्री की. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि मास्क पहना इंसान कौन है. रेसलिंग वर्ल्ड में इस बात की चर्चा बनी हुई है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हो क्या रहा है. WWE ने एक बार फिर मिस्ट्री अटैकर को लाकर सनसनी फैला दी है.
WWE Raw में रे मिस्टीरियो पर हुआ हमला
आपको याद होगा Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में एक ब्लैक हुड पहने शख्स ने केज में एंट्री कर सीएम पंक पर हमला किया था. उसने पहले सीएम पंक को किक मारी और फिर खतरनाक स्टॉम्प लगाया. इसका फायदा ब्रॉन ब्रेकर ने उठाया. उन्होंने पंक को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.
---विज्ञापन---
Raw के एपिसोड में रे मिस्टीरियो के ऊपर लोगन पॉल ने एंट्री के वक्त ही हमला कर दिया था. पॉल ने मिस्टीरियो को खूब पंच मारे. रिंग के अंदर वो दिग्गज पर ब्रॉस नकल्स से हमला करने वाले थे, लेकिन मिस्टीरियो ने उन्हें गिरा दिया. मिस्टीरियो उन्हें 619 लगाने वाले थे, लेकिन मिस्ट्री अटैकर ने वहां पर एंट्री की. उसने मिस्टीरियो को जबरदस्त स्टॉम्प लगाकर धराशाई कर दिया. लोगन ने फिर मिस्टीरियो को वन लकी पंच लगाया. रे को बचाने के लिए एलए नाइट आए. नाइट ने लोगन को शो में मैच के लिए ललकारा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE Saturday Night’s Main Event में John Cena के रिटायरमेंट मैच का अंत हो सकता है
मेन इवेंट में एलए नाइट पर हुआ हमला
मेन इवेंट में एलए नाइट और लोगन पॉल के बीच मैच हुआ. दोनों के बीच मुकाबला अच्छा रहा. ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने मैच में दखलअंदाजी की. रेफरी ने दोनों को वहां से जाने के लिए कहा. रेफरी का ध्यान पॉल हेमन की तरफ था. रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर अचानक मिस्ट्री मैन ने नाइट को स्टॉम्प लगा दिया. इसका फायदा लोगन पॉल को मिला. पॉल ने नाइट के ऊपर अपना फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 8 दिसंबर, 2025: John Cena को मिली धमकी, मेगास्टार पर सुनामी का कहर