TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Roman Reigns के भाई ने अचानक WWE को कहा अलविदा, बिना डेब्यू के करियर का हुआ दुखद अंत

WWE को आगे ले जाने में अनोआ'ई परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है. कई दिग्गजों ने कंपनी में काम किया और खूब नाम कमाया. मौजूदा समय में भी रोमन रेंस, जे उसो, जिमी उसो और सोलो सिकोआ बवाल मचा रहे हैं. हालांकि, अब एक बुरी खबर सभी के लिए आ रही है. इस परिवार के एक फेमस सदस्य ने WWE को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया है.

रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE यूनिवर्स कई दशकों से अनोआ'ई परिवार का घर रहा है. इस रेसलिंग परिवार में रेसलिंग जगत और WWE के कई दिग्गज शामिल हैं. द रॉक, रोमन रेंस, द उसोज़ और उमागा जैसे कई प्रसिद्ध रेसलर्स ने खूब नाम कमाया. अब एक बड़ी फैंस के लिए सामने आ रही है. इस फैमिली के एक सदस्य ने अचानक WWE छोड़कर सभी को हैरान कर दिया है.

लांस अनोआ'ई को WWE में नहीं मिली सफलता

लांस अनोआ'ई ने दिसंबर, 2014 में SmackDown में अपना WWE डेब्यू किया था. वहां पर उन्होंने रेट टाइटल के साथ मिलकर द एशेंशन का सामना किया. मुकाबले में उन्हें हार मिली थी. लांस और स्पीयर्स को फरवरी, 2017 में NXT में ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ ट्रायल मैच भी हो गए थे. मई, 2019 में लांस के लिए एक बड़ा पल आया था जहां पर शेन मैकमैहन ने उनकी बुरी हालत की थी. शेन और ड्रू मैकइंटायर के हमले से उन्हें उनके चचेरे भाई रोमन रेंस ने बचाया था.

---विज्ञापन---

2019 में लांस WWE से चले गए लेकिन उन्होंने अपना नाम कमाना जारी रखा था. 2014 के मिड में यह घोषणा हुई कि लांस ने NXT में काम करने के लिए WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. कुछ समय बाद खबर आई कि इंजरी के कारण लांस को रिंग में डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इस साल की शुरुआत में कहा गया कि लांस WWE Evolve ब्रांड में काम करेंगे. हालांकि, अभी तक उनका डेब्यू नहीं हुआ. अब उन्होंने कंपनी को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 10 अक्टूबर, 2025: फेमस स्टार के ऊपर लगाई गई आग, दिग्गज ने वापसी कर फैंस का जीता दिल

लांस अनोआ'ई ने दिया बड़ा बयान

पिछले कुछ महीनों में यह खबर सामने आई थी कि लांस अनोआ'ई बहुत जल्द इंजरी से उभरकर डेब्यू करते हुए नज़र आएंगे. फैंस उनका रिंग में बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब लांस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया है. लांस ने कहा,”मैं WWE से अपने जाने की ऑफिशियल घोषणा करता हूं. आने के बाद से मेरी किस्मत अच्छी नहीं रही. मैं इसे महान बनने से नहीं रोकूंगा. मैंने 15 साल तक इंडीज के लिए कड़ी मेहनत की है. अब काम पर वापस चलते हैं. 30 दिनों के लिए बुकिंग स्वीकार कर रहा हूं”.

ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 से पहले 48 साल के दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 27 साल के करियर का होगा अंत!


Topics:

---विज्ञापन---