TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

WWE में Cody Rhodes vs Drew McIntyre अनडिस्प्यूटेड टाइटल मैच का नतीजा लीक, 40 साल के रेसलर को लगा झटका

WWE SmackDown के आने वाले एपिसोड में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच तगड़ी राइवलरी चल रही है. इस मुकाबले के नतीजे को लेकर अब बड़ी भविष्यवाणी की गई है.

WWE में इस हफ्ते होगा बड़ा मैच

Cody Rhodes & Drew McIntyre: WWE में मौजूदा समय में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच जबरदस्त राइवलरी चल रही है. दोनों के बीच 9 जनवरी को बर्लिन, जर्मनी में होने वाले SmackDown के शो में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. ये 3 Stages Of Hell मैच होने वाला है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि मुकाबले में कौन जीत दर्ज करेगा. कई लोगों का कहना है कि इस बार मैकइंटायर नए चैंपियन बन सकते हैं. खैर अब इस मैच को लेकर स्पॉइलर सामने आया है.

WWE SmackDown में किसकी होगी जीत?

कोडी रोड्स और 40 साल के ड्रू मैकइंटायर के बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं. वहां पर मैकइंटायर को सफलता नहीं मिली. मैकइंटायर के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का ये अंतिम मौका है. पूर्व WWE अनाउंसर जोनाथन कोचमैन ने अपने एक्स हैंडल पर आगामी टाइटल मैच का नतीजा लीक कर दिया है. उनका कहना है कि मैकइंटायर की हार होगी. अगर ऐसा हुआ तो फिर ये ड्रू के लिए बहुत बड़ा झटका होगा.

---विज्ञापन---

कोचमैन ने कहा,”ड्रू मैकइंटायर की हार होने वाली है. मेरे सूत्रों के अनुसार कोडी रोड्स और रोमन रेंस का मैच रेसलमेनिया 42 में होगा. पिछले 18 महीनों में इनकी कमी खल रही है. ड्रू में वो काबिलियत है कि वो खतरनाक हील बन सके, जिसकी उन्हें जरूरत भी है. इसके लिए वो गुंथर को तैयार कर रहे हैं. गुंथर उस तरह के विलेन नहीं हैं. बुकिंग बिल्कुल भी सही नहीं है. ड्रू को इसका नुकसान भुगतना पड़ रहा है.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-पहले तलाक का जश्न और अब टाइटल वापस लेने की कसम, WWE स्टार Becky Lynch ने दुश्मन को चेतावनी देकर भरी हुंकार

WWE SmackDown में मचा बवाल

SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में खतरनाक सैगमेंट देखने को मिला था. ड्रू मैकइंटायर ने कोडी रोड्स और उनके दिवंगत पिता की तस्वीर जलाकर कूड़े में फेंक दी. रोड्स वहां पर कुछ नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी ने पकड़ रखा था. मैकइंटायर ने इस पार हद पार कर दी है. शो के बाद मैकइंटायर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वो कोडी के टूर बस में टॉयलेट कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw के Netflix पर सालगिरह शो में मचेगा हाहाकार! वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में ये 11 स्टार्स दे सकते हैं दखल


Topics:

---विज्ञापन---