TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Survivor Series 2025 के लिए John Cena के चैंपियनशिप मैच का ऐलान, WWE के सबसे बड़े हील से दूसरी बार होगी टक्कर

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series 2025 होगा. इस शो के लिए दिग्गज जॉन सीना के मैच का ऐलान कर दिया गया है. जानिए उनकी टक्कर किसके साथ होगी.

जॉन सीना

John Cena: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जॉन सीना भी इस शो में एक्शन में दिखाई देंगे. उनके मैच का ऐलान हो गया है. सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को हील डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच रीमैच देखने को मिलेगा. मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए Raw के एपिसोड में इसका ऐलान किया गया.

WWE Raw में हुआ खास सैगमेंट

Raw की शुरुआत इस हफ्ते जॉन सीना ने की. उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला. सीना ने भी अंतिम Raw के लिए सभी को धन्यवाद किया. बहुत जल्दी सीना के सैगमेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलअंदाजी की. मिस्टीरियो को दर्शकों ने खूब बू किया. फैंस ने उन्हें बोलने ही नहीं दिया. मिस्टीरियो ने कहा कि उन्हें रीमैच चाहिए. सीना इसके लिए तैयार हो गए. उन्होंने कहा कि डॉमिनिक और उनके बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अभी मैच होगा.

---विज्ञापन---

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Raw में मैच के लिए मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अब चीजें उनके अनुसार होंगी. मिस्टीरियो ने कहा कि Survivor Series 2025 में वह अपने होमटाउन सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में सीना का सामना करेंगे. सीना ने भी उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया. WWE ने इसके बाद दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में Roman Reigns के प्रदर्शन पर एक नज़र, जानिए कब बने थे पहली बार वर्ल्ड चैंपियन

जॉन सीना ने पिछले हफ्ते जीता था टाइटल

पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड जॉन सीना के होमटाउन बॉस्टन में हुआ था. वहां पर जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी. सीना ने मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. इसके साथ ही वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने. सीना ने मिस्टीरियो के 204 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. खैर अब मिस्टीरियो को उनका रीमैच मिल गया है. देखना होगा कि वह अपना टाइटल वापस ले पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-‘John Cena का आखिरी विरोधी बना तो रिटायर हो जाऊंगा’- 21 साल के WWE रेसलर ने किया चौंकाने वाला दावा


Topics:

---विज्ञापन---