John Cena: WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर का बहुत जल्द अंत होने वाला है, जो 2025 की शुरुआत से चल रहा है. सीना ने अपने 23 साल करियर पर विराम लगाने का फैसला पिछले साल लिया था. अभी तक उनका रिटायरमेंट टूर बढ़िया रहा है. फैंस को नई चीजें देखने को मिली हैं. उन्होंने अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना किया, जिसमें ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और सीएम पंक जैसे दिग्गज शामिल हैं. सीना के रिटायर होने का टाइम बहुत नजदीक आ गया है. फैंस भी भावुक हो रहे हैं. खैर हम आपको यहां सीना की बाकी बची हुई डेट्स के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
WWE दिग्गज जॉन सीना का शेड्यूल
जॉन सीना के पास अब बस WWE में तीन ही तारीखें बची हुई हैं. पिछले हफ्ते बॉस्टन में हुए Raw के एपिसोड में वह आए थे. अपने होमटाउन में उन्हें फैंस का बहुत प्यार मिला. अब सीना इस हफ्ते होने वाले Raw के शो में भी एंट्री करेंगे. मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाला रेड ब्रांड का यह एपिसोड उनका आखिरी होगा. इसके बाद वह Raw में नहीं दिखेंगे. सीना भी सोशल मीडिया के जरिए इसे खूब हाइप कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
इसके बाद जॉन सीना Survivor Series 2025 में भी एक्शन में नज़र आएंगे, जिसका आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. सीना का इस शो में क्या रोल रहेगा यह अभी तक क्लियर नहीं हुआ है. उम्मीद के मुताबिक वह किसी बड़े मुकाबले में ही नज़र आएंगे. सीना अपने करियर का अंतिम मैच अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event में लड़ेंगे. वॉशिंगटन, डीसी में इसका आयोजन होने वाला है. उनका अंतिम विरोधी चुनने के लिए WWE ने 16-मैन टूर्नामेंट रखा हुआ है. जो इसे जीतेगा उसे जॉन को रिटायर करने का मौका मिलेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WWE में Roman Reigns के भाई का Triple H ने करियर किया ‘बर्बाद’, फैंस का एक बार फिर फूटा गुस्सा
जॉन सीना हाल ही में बने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
जॉन सीना ने इस साल अभी तक बहुत बड़े कारनामे किए हैं. शुरुआत में उन्होंने द रॉक के इशारे पर हील टर्न लिया. कोडी रोड्स के साथ उनकी अच्छी राइवलरी रही. इसके बाद रेसलमेनिया 41 में उन्होंने 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर करियर में इतिहास रचा. सीना अपने करियर में सिर्फ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ही नहीं जीत पाए थे और WWE ने उनके इस सपने को भी पूरा कर दिया. पिछले हफ्ते बॉस्टन में हुए Raw के एपिसोड में सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की. उन्होंने मिस्टीरियो के 204 दिनों के टाइटल रन का अंत किया.
ये भी पढ़ें:-50 साल की उम्र में मां बनी WWE दिग्गज, बच्चे के साथ पोस्ट की खूबसूरत तस्वीर, फैंस को दी खुशखबरी