TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Cody Rhodes ने WWE में वापसी कर दुश्मन को बुरी तरह धोया, Wrestlepalooza 2025 में चैंपियनशिप मैच की भरी हुंकार

WWE SmackDown का मेन इवेंट इस हफ्ते जबरदस्त रहा. कोडी रोड्स ने टीवी पर वापसी कर फैंस को खास तोहफा दिया. उनका अब बहुत बड़ा मैच भी होने वाला है.

कोडी रोड्स

Cody Rhodes: WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते एक बहुत बड़ा सरप्राइज मिला. WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने लंबे समय बाद वापसी की. उन्हें लेकर फैंस की चिंता लगातार बढ़ रही थीं लेकिन अब उन्होंने सभी को खुश कर दिया है. SummerSlam 2025 के बाद ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने कोडी के ऊपर जानलेवा हमला किया था. तब से वह WWE टीवी से गायब चल रहे थे. कई लोगों का कहना था कि वह इंजरी से जूझ रहे हैं. कोडी की एंट्री देखकर इस बार फैंस भी उछल पड़े थे. सभी ने उनका जोरदार अंदाज में स्वागत किया.

WWE SmackDown के मेन इवेंट में हुआ शानदार मैच

SmackDown के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच हुआ. इनकी राइवलरी लंबे समय से चल रही है. दोनों ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. मैच का अंत गजब का रहा. ऑर्टन ने ड्रू को पंट किक मारने का प्लान बनाया लेकिन रेफरी ने उन्हें रोक लिया. इसका फायदा मैकइंटायर ने उठाया. उन्होंने ऑर्टन को क्लेमोर किक लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल कर ली.

---विज्ञापन---

मैच खत्म होने के बाद मैकइंटायर ने ऑर्टन के ऊपर हमला जारी रखा. उन्होंने रिंगसाइड में अनाउंस टेबल के पास में ऑर्टन को क्लेमोर किक लगाने की ठानी लेकिन सफलता नहीं मिली. कोडी रोड्स ने वापसी कर उनके ऊपर हमला किया. रोड्स ने उन्हें कोडी कटर लगाकर धराशाई कर दिया. कोडी ने इस बार अपने ऊपर हुए हमले का गजब अंदाज में बदला लिया.

---विज्ञापन---

WWE Wrestlepalooza 2025 में होगा बड़ा मैच

Wrestlepalooza 2025 का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. कोडी रोड्स ने भी ड्रू मैकइंटायर को Wrestlepalooza 2025 के लिए चुनौती पेश कर दी है. बहुत जल्द इन दोनों क बीच चैंपियनशिप मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा. मैकइंटायर लंबे समय से टाइटल पिक्चर में आना चाह रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी. अब उन्हें बड़ा मैच मिल गया है. वह WWE चैंपियन बनकर अपने करियर में इतिहास रच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown में Brock Lesnar की फटी जींस, हजारों लोगों के सामने हुई बेइज्जती, हो गए शर्म से लाल


Topics:

---विज्ञापन---