WWE: 2025 अभी तक WWE के लिए बहुत शानदार रहा है. कंपनी ने बिजनेस में तगड़ी सफलता हासिल की. सऊदी अरब के साथ हुई डील ने काफी फायदा पहुंचाया. सबसे बड़ी बात है कि रोस्टर में मौजूद सभी सुपरस्टार्स को उनकी क्षमता के अनुसार पुश दिया गया. NXT से मेन रोस्टर में आए रेसलर्स ने चैंपियन बनने का दावा भी ठोक दिया है. यहां हम आपको WWE के चार फेमस स्टार्स के बारे में बताएंगे जो 2026 की शुरुआत में चैंपियन बनकर ऊंची उड़ान भर सकते हैं.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर ने पिछले साल मेन रोस्टर में एंट्री की थी. उन्होंने आते ही अपने एक्शन से सभी को प्रभावित किया. दो बार ब्रेकर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. इस साल रेसलमेनिया 41 के बाद कंपनी ने ब्रेकर को तगड़ा पुश दिया. उन्होंने पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस के ग्रुप द विज़न को ज्वाइन किया. इसके बाद से लगातार उन्होंने अपना दबदबा बनाया हुआ है. ब्रेकर के पास अब WWE में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका भी आ गया है. 5 जनवरी 2026 को Raw के नेटफ्लिक्स पर जाने की पहली सालगिरह मनाई जाएगी. वहां पर सीएम पंक और ब्रेकर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी होगा. WWE ने इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. ब्रेकर का पंक को हराकर चैंपियन बनना लगभग तय लग रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए 3 बड़ी बातें जो कंपनी ने इशारों-इशारों में बताईं
---विज्ञापन---
लिव मॉर्गन
जून में इस साल लिव मॉर्गन को कायरी सेन के खिलाफ मैच में इंजरी आ गई थी. इसके बाद उन्हें इन-रिंग एक्शन से बाहर होना पड़ा. हाल ही में हुए Survivor Series 2025 में मॉर्गन ने धमाकेदार वापसी कर डॉमिनिक मिस्टीरियो का साथ दिया. उनकी वजह से मिस्टीरियो नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने. Raw के एपिसोड में मॉर्गन ने बैकस्टेज विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर से मिलकर उन्हें धमकी दी. ऐसा लगता है कि बहुत जल्द स्टेफनी अपनी चैंपियनशिप को मॉर्गन के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो 2026 की शुरुआत में मॉर्गन नई चैंपियन बन सकती हैं.
रिया रिप्ली और इयो स्काई
रिया रिप्ली और इयो स्काई पिछले कुछ महीनों से साथ में काम कर रही हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस का खूब समर्थन मिल रहा है. रिया और स्काई की केमिस्ट्री भी शानदार रही है. वॉरगेम्स मैच में मिली जीत में इयो और रिप्ली का बहुत ज्यादा योगदान रहा. Raw के एपिसोड में इस हफ्ते चार टीमों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला. अंत में लिव मॉर्गन, रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज ने डॉमिनेट किया. बहुत जल्द विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच हो सकता है. 2026 की शुरुआत में किसी बड़े इवेंट में इस मुकाबले को बुक किया जा सकता है. वहां पर रिप्ली और स्काई नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में Becky Lynch का नया ड्रामा, Raw को बायकॉट करते हुए वापसी के लिए की बड़ी मांग