Roman Reigns: रोमन रेंस आज WWE के टॉप पर पहुंच गए हैं. उनकी ब्रांड वेल्यू जबरदस्त है. अपनी एक एंट्री से वो WWE को तगड़ा बिजनेस देते हैं. रोमन धीरे-धीरे अपना कदम हॉलीवुड की तरफ भी रख रहे हैं. WWE में 2025 में गोल्डबर्ग और जॉन सीना ने अपना रिटायरमेंट मैच लड़ा. 2026 में भी कई स्टार्स रिटायर होने वाले हैं. ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. यहां हम चार WWE दिग्गजों की बात करेंगे जिन्हें रेसलिंग से रिटायर कर रेंस अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
द रॉक
रोमन रेंस और द रॉक का गहरा संबंध है. दोनों एक ही परिवार से आते हैं. रेंस और रॉक के बीच आजतक सिंगल मैच नहीं हुआ है और इसका इंतजार फैंस कई सालों से कर रहे हैं. पिछले साल रेसलमेनिया में दोनों स्टार्स ने साथ में काम किया था. रॉक बहुत जल्द WWE में अपने रिटायरमेंट मैच का ऐलान कर सकते हैं. 2026 में रॉक ये कदम उठा सकते हैं. रॉक को रिटायर करने के लिए सभी की पहली पसंद रोमन ही होंगे. दोनों के बीच तगड़े मैच से माहौल बन जाएगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: Roman Reigns सहित इन 10 रेसलर्स ने की 2025 में सबसे ज्यादा कमाई, जानें कौन है टॉप पर
---विज्ञापन---
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. कुछ हफ्ते पहले जॉन सीना ने ये कहकर हलचल मचा दी थी कि लैसनर 2026 में रिटायर हो सकते हैं. रोमन और लैसनर के इतिहास के बारे में आप सभी जानते हैं. दोनों के बीच कई बार तगड़े मुकाबले हो चुके हैं. लैसनर को रिटायर कर रोमन अपने करियर को और बड़ा बना सकते हैं. फैंस भी दोनों के बीच एक आखिरी मुकाबला देखना जरूर पसंद करेंगे.
एजे स्टाइल्स
2026 में एजे स्टाइल्स भी रिटायर होने वाले हैं. इस बात का ऐलान उन्होंने कर दिया है. स्टाइल्स की रोमन रेंस के साथ भी दुश्मनी रह चुकी है. स्टाइल्स को रेंस भी रिटायर कर सकते हैं. इस बात पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. WWE का ये अच्छा कदम हो सकता है. स्टाइल्स भी इसके लिए मना नहीं करेंगे. रोमन की स्टार पावर को देखते हुए स्टाइल्स के साथ उनका एक आखिरी मैच जबरदस्त हो सकता है.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन भी आने वाले कुछ सालों में रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे. उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी जरूर शामिल किया जाएगा. ऑर्टन का करियर ऐतिहासिक रहा है. उनकी राइवलरी रोमन रेंस के साथ भी रह चुकी है. ऑर्टन को रोमन अगर रिटायर करेंगे, तो इसे अच्छा कदम माना जाएगा. रोमन उनकी लैगेसी को आगे बढ़ा सकते हैं. ट्रिपल एच को जरूर इस बारे में विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-‘पिता के निधन के समय उनसे बात नहीं की’- WWE दिग्गज The Rock का दिल तोड़ने वाला खुलासा