Triple H: 2025 अभी तक WWE के लिए बहुत सही रहा है. शुरुआत से जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर उत्साह बना रहा है. बिजनेस के मामले में भी कंपनी को सफलता मिली है. WWE का यूरोप दौरा भी सफल रहा. इसके अलावा सऊदी अरब के साथ भी तगड़ी डील की है. खैर इन सभी चीजों के बीच ट्रिपल एच ने कुछ ऐसे स्टार्स को पुश दिया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. शायद इन लोगों को भी पता नहीं होगा कि अचानक करियर ऊपर उठ जाएगा. यहां हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें द गेम ने अचानक चैंपियन बनाकर फैंस के होश उड़ा दिए.
मैक्सिकन डुप्री
मैक्सिकन डुप्री का नाम अब सभी रेसलिंग फैंस जानते होंगे क्योंकि Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने बैकी लिंच को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की. पिछले कुछ महीनों में डुप्री की राइवलरी बैकी के साथ शानदार रही. दोनों के बीच मैच भी हुए. वहां पर डुप्री ने अपना दबदबा बनाया. उन्हें Raw में बैकी के खिलाफ टाइटल मैच मिला. यह बात किसी ने नहीं सोची होगी कि बैकी को हराकर डुप्री चैंपियन बन जाएंगी. शायद इस पर तो उन्हें खुद भरोसा नहीं हो रहा होगा. ट्रिपल एच ने डुप्री को चैंपियन बनाकर सभी को हैरान कर दिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Survivor Series 2025 से पहले 40 साल के रेसलर ने लिया ‘संन्यास’, 2021 में WWE ने दिया था बड़ा झटका
---विज्ञापन---
जॉन सीना
जॉन सीना के ऊपर ट्रिपल एच की 2025 में खूब मेहरबानी रही है. हाल ही में बॉस्टन में हुए Raw में सीन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली. यह बात सभी जानते थे कि सीना रिटायर होने से पहले मिस्टीरियो से जरूर लड़ेंगे. किसी ने यह नहीं सोचा था कि Raw में ही ट्रिपल एच दोनों का मैच बुक कर देंगे. इतने तक तो मामला फिर भी ठीक था लेकिन सीना ने मैच में जीत दर्ज कर मिस्टीरियो के 204 दिनों के टाइटल रन का अंत कर दिया. मिस्टीरियो इस तरह हारना बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते थे. उनका टाइटल रन बढ़िया रहा था.
इल्जा ड्रेगनोव
इल्जा ड्रेगनोव पिछले साल के अंत में इंजरी की वजह से एक्शन से बाहर हो गए थे. सैमी ज़ेन ने 29 अगस्त, 2025 को SmackDown में सोलो सिकोआ को हराकर यूएस चैंपियनशिप हासिल की. इसके बाद उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा. 48 दिन वह चैंपियन रहे लेकिन हर हफ्ते उन्होंने टाइटल डिफेंड किया. 17 अक्टूबर, 2025 को SmackDown में इल्जा ने वापसी की और उनका सैमी के साथ मुकाबला हुआ. सभी को लगा था कि ज़ेन का टाइटल रन बरकरार रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ट्रिपल एच ने इल्जा को नया चैंपियन बना दिया. इल्जा अभी इतने बड़े स्टार नहीं हैं कि आते ही उन्हें चैंपियन बना दिया जाए. एक तरह से इसे द गेम की मेहरबानी ही कहा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-John Cena की बल्ले-बल्ले, रिटायरमेंट के बाद 2026 में मिलेगा WWE का सबसे बड़ा सम्मान!