Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इन दोनों देशों का जब मैच होता है तो फैंस काफी उत्साहित हो जाते हैं. सभी इस तगड़ी राइवलरी का बेसब्री से इंतजार करते हैं. रोमांच की पराकाष्ठा चरम पर होती है. पूरी दुनिया की नजरें इन दोनों टीमों के प्रदर्शन पर टिकी रहती हैं. आप जानते हैं कि कुछ WWE स्टार्स भी क्रिकेट को फॉलो करते हैं. कई रेसलर्स हैं जो भारतीय टीम को पसंद करते हैं. भारत-पाक का मैच इनका फेवरेट रहता है. यहां हम तीन WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो Asia Cup 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया का सपोर्ट करेंगे.
जॉन सीना
जॉन सीना WWE के महान रेसलर्स में से एक हैं. भारत में भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है. उनका क्रिकेट से भी संबंध हैं. खासतौर पर भारतीय क्रिकेट से. सीना कई बार इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट के बारे में पोस्ट कर चुके हैं. विराट कोहली और एमएस धोनी समेत कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सीना की पोस्ट में नज़र आ चुके हैं. जाहिर सी बात है कि सीना की नजरें भी भारत-पाक मैच पर होंगी. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति उनका प्यार दर्शाता है कि वह टीम इंडिया का ही सपोर्ट करेंगे. आपको बता दें कि विराट कोहली के बहुत बड़े फैन सीना हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-‘भारत का मैच John Cena से होगा’- पंजाब किंग्स के Asia Cup 2025 पोस्ट से पाकिस्तानी झंडा हटाने पर फैन ने लिए मजे
---विज्ञापन---
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर WWE में अब अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. वह क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. ऐसे कई मौके हैं जब उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है. स्कॉटिश वॉरियर भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करते हैं. मैकइंटायर हमेशा भारतीय टीम को बड़े टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं. सितंबर, 2023 में हैदराबाद में WWE का लाइव इवेंट हुआ था. वहां पर मैकइंटायर ने भारतीय टीम की जर्सी पहनकर एंट्री की थी. मैकइंटायर टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को सबसे बेस्ट प्लेयर मानते हैं. सूर्या इस समय भारतीय टी-20 टीम के कप्तान भी हैं. इस लिहाज से आप मान सकते हैं कि भारत-पाक मैच में मैकइंटायर का पूरा सपोर्ट टीम इंडिया को होगा.
कोफी किंग्सटन
WWE स्टार कोफी किंग्सटन भी भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं. 2019 में इंग्लैंड में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में उन्होंने टीम इंडिया का सपोर्ट किया था. कोफी का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी को शुभकामनाएं दी थीं. किंग्सटन अपने ग्रुप न्यू डे के साथ भारत में भी आ चुके हैं. जब भी वह मुंबई आए तब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति अपना प्यार जताया. भारत और पाकिस्तान के मैच पर कोफी की नजर भी होगी. कोफी जरूर भारतीय टीम का समर्थन करेंगे.
ये भी पढ़ें:-क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से कम नहीं WWE के इन सुपरस्टार्स की फाइट, होने वाला है फैंस का पैसा वसूल