TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

John Cena ने इन 3 महिला WWE स्टार्स को असल जीवन में किया डेट, 6 साल के रिलेशनशिप के बाद एक से तोड़ दी थी सगाई

Womens Wreslters John Cena Dated: जॉन सीना अपने WWE करियर के अंतिम कुछ हफ्तों में हैं. इसके बाद उनके 32 साल के रेसलिंग सफर का अंत हो जाएगा. जॉन सीना ने अपने WWE रन के दौरान कई महिला रेसलर्स के साथ काम किया है और कुछ स्टार्स के साथ वो असल जीवन में रिलेशनशिप में भी रहे हैं. एक रेसलर के साथ तो उनका रिलेशनशिप 6 साल लंबा था लेकिन बाद में उन्होंने सगाई तोड़ने का फैसला किया.

किन महिला स्टार्स को डेट कर चुके हैं सीना?

Female Wrestlers John Cena Dated: जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े और सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं. सीना अब अपने रिटायरमेंट में करीब हैं. जॉन सीना का WWE करियर 23 साल का रहा है और इसी बीच वो ऑन-स्क्रीन कई महिला रेसलर्स के साथ काम कर चुके हैं. हालांकि, कुछ ही ऐसी रेसलर्स हैं, जिन्हें सीना ने असल जीवन में डेट किया है. जॉन अभी अपने जीवन में सेटल हैं और उन्होंने शे शारियटजादेह से 2020 में शादी की थी. हालांकि, उनकी डेटिंग हिस्ट्री काफी रोचक रही है. आइए उन 3 महिला सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं, जिन्हें जॉन सीना ने अलग जीवन में डेट किया है.

1. WWE हॉल ऑफ फेमर निकी बैला

निकी बैला और जॉन सीना के रिश्ते के बारे में फैंस को अच्छे से पता होगा. दोनों ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और कुछ सालों तक साथ में रहने के बाद सीना ने WrestleMania 33 में निकी को शादी के लिए प्रपोज किया. फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद थी लेकिन शादी से कुछ महीनों पहले उन्होंने अलग होने के फैसला किया. दोनों ने ब्रेकअप किया और अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ गए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series से पहले 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने 3 साथियों को दिया धोखा, बड़े मुकाबले से बाहर होकर फैंस कौ चौंकाया

---विज्ञापन---

2. पूर्व WWE वुमेंस चैंपियन मिकी जेम्स

जॉन सीना और मिकी जेम्स असल जीवन में अच्छे दोस्त रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों 2006 से 2007 तक रिलेशनशिप में रहे थे. ये बात जेम्स के पूर्व मंगेतर कैनी डिक्सट्रा ने ऑनलाइन बताई थी. बाद में जेम्स को WWE ने रिलीज कर दिया और यहां से उनके रिलेशनशिप में दरार आई. दोनों अलग हो गए. 2017 में मिकी जेम्स ने खुद एक इंटरव्यू में कन्फर्म कर दिया था कि वो सीना के साथ रिलेशनशिप में थीं.

3. पूर्व WWE स्टार विक्टोरिया

2000 के मध्य में जॉन सीना और विक्टोरिया रिलेशनिप में थे. जॉन सीना उस समय अपने करियर के शुरुआती समय में थे और इसी बीच वो विक्टोरिया को डेट करने लगे. 2012 में पूर्व WWE वुमेंस चैंपियन विक्टोरिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि जॉन सीना के साथ वो एक महीने तक रिलेशनशिप में थीं और 2002 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट किया था. अलग होने के बाद दोनों अपनी-अपनी राह पर निकल गए.

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के जरिए 3 बड़ी बातें जो Triple H और उनकी टीम ने इस हफ्ते इशारों-इशारों में बताई


Topics:

---विज्ञापन---