WWE Raw: WWE Saturday Night's Main Event से पहले Raw का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया है. फैंस को तगड़े मुकाबले इस बार देखने को मिले. शो की शुरुआत गुंथर ने की. वहीं मेन इवेंट में लोगन पॉल और एलए नाइट के बीच मैच हुआ. नाइट के ऊपर ब्रॉन्सन रीड और पॉल ने खतरनाक हमला किया. कंपनी ने कुछ कहानियों को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया. विमेंस डिवीजन को भी प्राथमिकता दी गई. इस आर्टिकल में हम आपको तीन बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जो WWE ने रेड ब्रांड के जरिए इशारों-इशारों में बताईं.
द उसोज़ बन सकते हैं चैंपियन
WWE Raw में एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप वॉर रेडर्स के खिलाफ डिफेंड की. दोनों टीमों के बीच अच्छा मैच हुआ. अंत में स्टाइल्स और ली ने अपने टाइटल को रिटेन किया. मैच के बाद द न्यू डे भी रिंग में आए. इसके बाद जे उसो और जिमी उसो ने भी एंट्री की. जिमी ने कहा कि द उसोज़ ने अब टैग टीम डिवीजन में वापसी कर ली है. ऐसा लगता है कि अब उसोज़ भाइयों का दबदबा देखने को मिलेगा. जे और जिमी का स्टेयरडाउन भी स्टाइल्स और ली से हुआ. वहां से संकेत मिलते हैं कि द उसोज़ अब नए टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-150 किलो के WWE रेसलर ने मेगास्टार को कार के ऊपर सुनामी लगाकर पहुंचाया हॉस्पिटल, खतरे में पड़ा करियर!
---विज्ञापन---
एलए नाइट कुछ समय तक एक्शन में नहीं दिखेंगे
मेन इवेंट में एलए नाइट को मिस्ट्री अटैकर की वजह से लोगन पॉल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बैकस्टेज ब्रॉन्सन रीड और पॉल ने नाइट के ऊपर जानलेवा हमला किया. दोनों ने नाइट को टेबल पर पटका. इतना ही नहीं रीड ने कार के ऊपर नाइट को सुनामी मूव देकर उनकी हालत खराब कर दी. WWE के इस कदम से पता चलता है कि नाइट कुछ समय तक अब WWE टीवी पर दिखाई नहीं देंगे.
सीएम पंक और ब्रॉन ब्रेकर की राइवलरी रहेगी खतरनाक
पिछले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर ने सीएण पंक को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी. पॉल हेमन ने कहा कि दोनों के बीच 5 जनवरी 2026 को Raw के एपिसोड में टक्कर होगी. ब्रेकर अब पंक को नीचा दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस हफ्ते भी ब्रेकर ने कुछ तगड़े बयान दिए. उन्होंने ये तक कह दिया कि एजे ली को अपने साथ ले जाएंगे. WWE ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि दोनों की राइवलरी काफी घातक होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-Royal Rumble 2026 में आएगा Roman Reigns और Brock Lesnar का तूफान, WWE ने किया बड़ा ऐलान