Roman Reigns: WWE Raw का आने वाला एपिसोड बहुत जबरदस्त होने वाला है. बेलफास्ट, आयरलैंड में होने वाले शो में फैंस को बड़े सरप्राइज मिल सकते हैं. रोमन रेंस की वापसी भी वहां पर हो सकती है. आगामी रॉयल रंबल को देखते हुए इसकी बहुत संभावनाएं बन रही हैं. सर्वाइवर सीरीज 2025 के बाद से अभी तक टीवी पर रेंस नज़र नहीं आए हैं. रोमन रेड ब्रांड में आएंगे तो फिर बवाल मचना तय है. किसी ने किसी के ऊपर वो बरस सकते हैं. यहां हम तीन बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो Raw के एपिसोड में आकर रेंस कर सकते हैं.
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक पर हमला
रोमन रेंस के लिए 2025 कुछ खास नहीं रहा था. वो टाइटल पिक्चर से भी बाहर रहे. 2025 के अंत में उन्होंने संकेत दे दिए थे कि वो अब टाइटल के लिए जाएंगे. उन्होंने कोडी रोड्स और सीएम पंक से ये बात कही थी. रोड्स के पास अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप नहीं है. Raw के आने वाले शो में पंक अपने टाइटल को फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. रोमन इस मैच में दखल देकर पंक को धराशाई कर सकते हैं. इसके बाद दोनों की राइवलरी शुरू हो सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE के प्रिंस की 898 दिन बाद खुली किस्मत, अपनी सरजमीं में वर्ल्ड टाइटल जीतने का मिला सुनहरा मौका
---विज्ञापन---
रॉयल रंबल मैच में सबसे पहले एंट्री का ऐलान
WWE ने Royal Rumble को अभी तक ज्यादा हाइप नहीं किया है. रंबल सीजन जैसा लग नहीं रहा है. कोडी रोड्स ने ही कहा है कि वो आगामी रंबल मैच में आएंगे. WWE अब एक बड़ा सरप्राइज फैंस को दे सकता है. Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस अचानक एंट्री कर सकते हैं. वो रंबल मैच में हिस्सा लेने की बात बता सकते हैं. इसके अलावा रेंस कह सकते हैं कि वो पहले नंबर पर एंट्री करेंगे.
द उसोज़ के साथ रीयूनियन
सर्वाइवर सीरीज 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में द उसोज़ और रोमन रेंस ने साथ काम किया था. इसके बाद बहुत चीजें बदल गई हैं. जे उसो का सिंगल रन खत्म हो गया है. उनका अपने भाई के साथ रीयूनियन हो गया है. सबसे बड़ी बात है कि जे और जिमी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बन गए हैं. रोमन रेंस इस हफ्ते Raw में आकर अपने भाइयों के साथ बात कर सकते हैं. इनका रीयूनियन हो सकता है. वहां से फिर कोई नई कहानी भी सामने निकल कर आ सकती है.
ये भी पढ़ें:-WWE ने 2026 Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले 6 स्टार्स के नाम का किया खुलासा! Triple H ने की बड़ी गलती?