SmackDown Returns: WWE का इंटरनेशनल टूर शुरू हो गया है. इसके तहत WWE SmackDown का पहला एपिसोड बर्लिन, जर्मनी में होने वाला है. कंपनी द्वारा इस शो को खास बनाया जाएगा. कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच वहां पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच होगा. एपिसोड में बड़े सरप्राइज भी इस बार मिल सकते है. कुछ स्टार्स वापस आकर मनोरंजन कर सकते हैं. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो ब्लू ब्रांड में वापस आकर बवाल मचा सकते हैं.
रोमन रेंस
सर्वाइवर सीरीज 2025 के बाद से अभी तक टीवी पर रोमन रेंस दिखाई नहीं दिए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रॉयल रंबल 2026 काफी नजदीक आ गया है. हाल ही में उनकी वापसी की अफवाहें सामने आई है. SmackDown के आगामी एपिसोड में रोमन वापसी कर दर्शकों को सरप्राइज दे सकते हैं. वैसे अब उनका आना बनता भी है. हो सकता है कि वो आकर कोडी रोड्स को चुनौती दें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में टाइटल छोड़ने वाले 27 साल के रेसलर से होगी Brock Lesnar की टक्कर! हुआ बड़ा खुलासा
---विज्ञापन---
जेकब फाटू
अक्टूबर 2025 में SmackDown के एपिसोड में बैकस्टेज किसी ने जेकब फाटू पर हमला कर दिया था. उनका ड्रू मैकइंटायर के साथ मैच होने वाला था. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ था. SmackDown के आगामी एपिसोड में फाटू आकर बवाल मचा सकते हैं. हो सकता है कि वो कोडी रोड्स और मैकइंटायर के मैच में एंट्री करें. मैकइंटायर के ऊपर वो हमला कर सकते हैं. इसकी बहुत ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं.
केविन ओवेंस
रेसलमेनिया 41 से पहले स्मैकडाउन के एपिसोड में केविन ओवेंस ने अपनी गर्दन की सर्जरी के बारे में बताया था. इसके बाद से अभी तक उनकी इन-रिंग एक्शन में वापसी नहीं हुई है. जॉन सीना के रिटायरमेंट मैच में वो नज़र आए थे. रैंडी ऑर्टन की साथ उनकी राइवलरी अधूरी है. ओवेंस भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में वापसी कर सकते हैं. हो सकता है कि वो ऑर्टन के साथ फिर से राइवलरी शुरू करें.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns को रहना होगा सावधान! ये 3 WWE स्टार्स 2026 के Royal Rumble मैच में कर सकते हैं बुरा हाल