TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

3 स्टार्स जो WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में Paul Heyman ग्रुप के 5वें मेंबर हो सकते हैं

WWE Survivor Series 2025 में होने वाला मेंस वॉरगेम्स मैच इस बार जबरदस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है. पॉल हेमन का ग्रुप द विज़न काफी खतरनाक हो गया है. ड्रू मैकइंटायर को उन्होंने चौथे सदस्य के रूप में शामिल कर लिया है. कुछ तगड़े स्टार्स हैं जो पांचवें मेंबर के रूप में ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Survivor Series 2025

Paul Heyman: WWE Survivor Series 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. फैंस मेंस वॉरगेम्स मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. सीएम पंक की टीम का सामना पॉल हेमन के ग्रुप द वि़ज़न के साथ होगा. दोनों टीमों में चार-चार रेसलर शामिल हो चुके हैं. अगले हफ्ते 5वां मेंबर भी इन्हें संभावित तौर पर मिल जाएगा. इस आर्टिकल में हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो Survivor Series में होने वाले मेंस वॉरगेम्स मैच में हेमन ग्रुप के 5वें मेंबर हो सकते हैं.

ब्रॉक लैसनर

SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर जॉन सीना के ऊपर हमला किया था. इसके बाद Wrestlepalooza में उन्होंने सीना को मुकाबले में हराया. Wrestlepalooza में लैसनर और पॉल हेमन का रीयूनियन हुआ था. वहां पर द बीस्ट का इंट्रो देने के लिए हेमन आए थे. कई रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि आगामी वॉरगेम्स मैच में लैसनर विज़न ग्रुप का हिस्सा बनेंगे. लैसनर और हेमन एक बार फिर साथ काम कर सकते हैं. हेमन ने ड्रू मैकइंटायर को भी अपने साथ शामिल कर लिया है. अब इस ग्रुप में अंतिम मेंबर के रूप में लैसनर एंट्री कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown के जरिए 3 बड़ी बातें जो Triple H और उनकी टीम ने इस हफ्ते इशारों-इशारों में बताई

---विज्ञापन---

ऑस्टिन थ्योरी

ऑस्टिन थ्योरी भी लंबे समय से गायब चल रहे हैं. डेव मैल्टजर सहित कई दिग्गज कह चुके हैं कि वॉरगेम्स मैच में ऑस्टिन थ्योरी का जलवा भी देखने को मिलेगा. पॉल हेमन उन्हें अपने ग्रुप में साइन कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो यह थ्योरी के करियर के लिए अच्छी बात होगी. वैसे भी ट्रिपल एच के एरा में उनका प्रयोग कुछ खास अंदाज में नहीं हुआ है. हेमन के साथ काम कर वह खुद को बड़ा रेसलर साबित कर सकते हैं.

ओबा फेमी

ओबा फेमी ने NXT में अपना दबदबा बनाकर साबित कर दिया है कि वह फ्यूचर स्टार हैं. उनकी कद-काठी और शरीर भी बहुत खतरनाक है. पिछले कुछ हफ्तों से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी मेन रोस्टर में एंट्री होने वाली है. WWE द्वारा उन्हें वॉरगेम्स मैच में शामिल किया जा सकता है. पॉल हेमन खुद उनका नाम आगे रख अपने ग्रुप में ला सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर द विज़न बहुत मजबूत हो जाएगा. वैसे फेमी को विज़न ग्रुप में लाना कंपनी का अच्छा कदम हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series से पहले 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने 3 साथियों को दिया धोखा, बड़े मुकाबले से बाहर होकर फैंस कौ चौंकाया


Topics:

---विज्ञापन---