TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

3 कारण क्यों WWE ने Raw में एक साथ Roman Reigns और Brock Lesnar की वापसी कराते हुए फैंस को चौंकाया

WWE Raw के एपिसोड में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को खुश किया. आइए आपको बताते हैं कि किस वजह से इनकी साथ में एंट्री कराई गई.

WWE

Roman Reigns-Brock Lesnar Return: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े सरप्राइज देखने को मिले. ट्रिपल एच ने इस बार प्रशंसकों को खुश कर दिया क्योंकि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ने वापसी की. दोनों का लंबे समय बाद आमना-सामना हुआ. रेंस ने लैसनर को सुपरमैन पंच मारकर रिंग से बाहर कर दिया. दोनों दिग्गजों का जलवा अब वॉरगेम्स मैच में भी देखने को मिलेगा. खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे क्यों WWE ने Raw में एक साथ रेंस और लैसनर की वापसी कराते हुए दर्शकों को चौंकाया.

वॉरगेम्स मैच के बिल्डअप को तगड़ा करने के लिए

Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. वहां पर होने वाले वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम का मुकाबला द विज़न ग्रुप के साथ होगा. पिछले कुछ हफ्तों से इसका बिल्डअप चल रहा है. वॉरगेम्स मैच में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. WWE ने इस मुकाबले के बिल्डअप को और तगड़ा करन के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की वापसी कराई है. Survivor Series 2025 से पहले अब एक ही एपिसोड Raw का है. अगर वहां पर अंतिम समय में किसी की वापसी होती तो ज्यादा मजा नहीं आता.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में AJ Lee की वापसी, Becky Lynch की बादशाहत खत्म, फेमस स्टार ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास

---विज्ञापन---

मेडिसन स्क्वायर गार्डन में शो था

मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हमेशा WWE के तगड़े इवेंट होते हैं. कंपनी द्वारा इसे पहले से हाइप भी किया जाता है. इस बार भी वहां पर 18 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे. सभी ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को चीयर किया. WWE ने मेडिसन स्क्वायर गार्डन के शो को धमाकेदार और फैंस को सरप्राइज देने के लिए एक साथ रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की वापसी कराई हो सकती है. अब इस इवेंट को दर्शक हमेशा याद रखेंगे. साथ ही साथ इन दोनों दिग्गजों की वापसी से व्यूअरशिप में भी तगड़ा उछाल आया होगा.

पुरानी राइवलरी फिर से उजागर करने के लिए

आप सभी जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को इतिहास काफी तगड़ा है. दोनों के बीच कई बार मुकाबले हो चुके हैं. पॉल हेमन ने इस साल रेसलमेनिया 41 में रेंस और सीएम पंक को धोखा दिया था. ट्रिपल एच के एरा में हम कई बार देख चुके हैं कि पुरानी दुश्मनियों को फिर से फैंस के सामने लाया जा रहा है. लैसनर ने एंट्री की तो रेंस भी आ गए. इस दौरान सभी को इनकी पुरानी राइवलरी जरूर याद आई होगी. कंपनी ने इस कारण से ही शायद दोनों की साथ में वापसी कराई.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 17 नवंबर, 2025: Roman Reigns-Brock Lesnar की तगड़ी वापसी, John Cena हुए रिटायर


Topics:

---विज्ञापन---