TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

WWE के 3 फेमस स्टार्स जिन्हें पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Crown Jewel 2025 में फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलेगा

WWE Crown Jewel 2025 को लेकर सभी में इस बार ज्यादा उत्साह दिख रहा है. पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस शो में तगड़े मैच देखने को मिलेंगे. जॉन सीना और रोमन जैसे स्टार्स का मैच भी बुक कर दिया गया है. ट्रिपल एच ने कोई ना कोई सरप्राइज भी प्लान किया होगा. खैर हम कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें वहां पर खूब प्यार मिल सकता है.

WWE Crown Jewel 2025

Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. पहली बार इस शो को सऊदी अरब से बाहर कराया जा रहा है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स वहां पर एक्शन में दिखाई देंगे. इनके मैचों का ऐलान कर दिया गया है. पर्थ में प्रशंसकों का उत्साह चरम पर होगा क्योंकि लंबे समय बाद शो होने जा रहा है. यहां हम आपको WWE के 3 फेमस स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले में फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलेगा.

जॉन सीना

पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में जॉन सीना को फैंस खूब चीयर करेंगे और यह पक्की बात है. सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. 13 दिसंबर को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सीना को देखने के लिए पर्थ में फैंस की बहुत भीड़ लगेगी. कहा जा रहा है कि टिकटें भी सारी बिक चुकी हैं. सीना का मैच वहां पर एजे स्टाइल्स के साथ होने वाला है. जॉन की जब एंट्री होगी तो फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. सीना भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव में अब इसी चीज को महसूस करना चाहते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE में 2025 के अंतिम सबसे बड़े इवेंट में John Cena उड़ाएंगे गर्दा, खबर पढ़ फैंस हो जाएंगे खुश

---विज्ञापन---

रिया रिप्ली

विमेंस डिवीजन में रिया रिप्ली का बहुत बड़ा नाम है. कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा पैसा उन्हें दिया जाता है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने बड़े कारनामे किए हैं. मौजूदा समय में पूरी दुनिया में उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. रिया को ऑस्ट्रेलिया में बहुत प्यार मिलेगा क्योंकि वह एडिलेड की हैं. ऑस्ट्रेलियन रेसलर होने की वजह से फैंस उन्हें खूब चीयर करेंगे. रिया और इयो स्काई का मुकाबला Crown Jewel 2025 में ओस्का और कायरी सेन के साथ होने वाला है.

ब्रॉन्सन रीड

Crown Jewel 2025 में ब्रॉन्सन रीड की टक्कर रोमन रेंस के साथ होने वाली है. दोनों के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच तय किया गया है. वैसे किसी से भी पूछा जाए तो सभी यह ही कहेंगे कि इस मुकाबले में फैंस रेंस को चीयर करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में इसका उल्टा हो सकता है. रीड एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया के ही हैं. होमकंट्री में प्रशंसको का उनके लिए उत्साह रहेगा. हो सकता है कि रोमन को रीड हरा दें. वैसे ऑस्ट्रेलिया में रेंस के साथ मैच लड़कर रीड खुद को सौभाग्यशाली मानेंगे.

ये भी पढ़ें:-‘चुप रहो’- WWE में Roman Reigns का ‘घमंड’ आया सामने, अपने भाई को दी कड़ी चेतावनी


Topics:

---विज्ञापन---