TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE के 3 फेमस स्टार्स जो Survivor Series 2025 में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं, Roman Reigns का भाई भी शामिल

WWE Survivor Series 2025 की जद्दोजगह शुरू हो चुकी है. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच का बिल्डअप वीकली शो में हो रहा है. हर साल इस इवेंट में कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज जरूर मिलता है. इस बार कुछ स्टार्स अपने साथियों को धोखा देकर हील टर्न ले सकते हैं. आइए आपको इनके नाम बताते हैं.

WWE

Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 इस बार जोरदार होने वाला है. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच में काफी मजा आएगा. फैंस की नजरें हर साल इसके ऊपर बनी रहती हैं. Raw में इनका बिल्डअप चल रहा है और युद्ध का ऐलान कर दिया है. हर साल शो में कोई ना कोई बड़ी घटना जरूर होती है. स्टार्स अपने कारनामों से सभी को हैरान कर देते हैं. इस आर्टिकल में हम WWE के तीन फेमस स्टार्स की बात करेंगे जो Survivor Series 2025 में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं.

जे उसो

पिछले कुछ महीनों में सभी ने देखा कि जे उसो, जिमी उसो और रोमन रेंस की एक अलग कहानी चल रही है. जे और जिमी के बीच तनाव रहा है. रोमन कुछ चीजें जे को समझा रहे हैं और यह जिमी को पसंद नहीं आ रहा है. पिछले महीने क्राउन ज्वेल इवेंट में जे ने गलती से रेंस को स्पीयर मार दिया था. इस वजह से ही रोमन की हार हुई थी. Survivor Series 2025 में मेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा जे उसो हैं. रोमन भी इसमें शामिल होने वाले हैं. मुकाबले में जे का हील टर्न देखने को मिल सकता है. उनकी वजह से सीएम पंक की टीम की हार हो सकती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-43 साल के WWE दिग्गज के जज्बे को सलाम, टखना टूटने के बावजूद मैच लड़कर दुश्मन को किया चारों खाने चित

---विज्ञापन---

एलेक्सा ब्लिस

एलेक्सा ब्लिस ने इस साल की शुरुआत में विमेंस रॉयल रंबल मैच में वापसी की थी. इसके बाद से अभी तक उन्होंने बतौर फेस काम किया है. हाल ही में शार्लेट फ्लेयर और ब्लिस को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी. एलेक्सा को फैंस ज्यादातर हील के रूप में ही देखना पसंद करते हैं. Survivor Series 2025 में विमेंस वॉरगेम्स मैच में उनका हील टर्न भी देखने को मिल सकता है. ब्लिस अपने तगड़े कदम से सभी को चौंका सकती हैं.

इयो स्काई

इयो स्काई भी लंबे समय से बतौर फेस काम कर रही हैं. उन्हें कंपनी ने तगड़ा पुश भी दिया. यह साल अभी तक उनके लिए बहुत सही रहा है. अब वह Survivor Series 2025 में अपने बड़े कदम से सभी को चौंका सकती हैं. विमेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा स्काई भी हैं. कुछ समय पहले ओस्का और कायरी सेन ने उनके ऊपर हील टर्न लिया था. इस बार स्काई अपने साथियों को धोखा देकर विलेन रूप धारण कर सकती हैं. WWE द्वारा बहुत बड़ा बदलाव उनके कैरेक्टर में किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE ने Elimination Chamber 2026 को लेकर किया ब्लॉकबस्टर ऐलान, तारीख और लोकेशन आई सामने


Topics:

---विज्ञापन---