TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE में 2025 में Roman Reigns साबित हुए फिसड्डी, Triple H की वजह से करियर का रहा सबसे खराब साल

WWE में रोमन रेंस का बहुत बड़ा नाम है. हर साल वो कुछ ना कुछ धमाकेदार करते हैं. 2025 उनके लिए बिल्कुल भी बढ़िया नहीं रहा. उन्हें लेकर खराब आंकड़े सामने आए है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

रोमन रेंस के लिए 2025 कैसा रहा?

Roman Reigns: 2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. WWE स्टार रोमन रेंस के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा. कम मुकाबलों का वो हिस्सा बने. ज्यादातर ब्रेकर पर ही ट्राइबल चीफ रहे. उनकी बुकिंग भी कुछ खास अंदाज में नहीं की गई. टाइटल पिक्चर से भी उन्हें दूर रखा गया. रेसलमेनिया का उन्होंने मेन इवेंट किया, लेकिन वहां पर भी रोमन को करारी हार का सामना करना पड़ा. रोमन को लेकर अब कुछ आंकड़े सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि उनके करियर का सबसे खराब साल 2025 हो सकता है.

WWE स्टार रोमन रेंस के खराब आंकड़े आए सामने

रोमन रेंस का पार्ट-टाइम शेड्यूल है. इसके बावजूद वो टॉप स्टार्स में से एक हैं. अपनी स्टार पावर से उन्होंने सभी के दिलों में जगह बनाई है. जब भी उनका एंट्रेंस म्यूजिक बजता है, तो फैंस खुशी से उछल पड़ते हैं. अगस्त, 2020 के बाद बहुत कम मौके आए जब रोमन ने रिंग में हार मानी. सिंगल्स मैच में 2024 में वो पिन हुए. 2023 मनी इन द बैंक में द उसोज़ के खिलाफ रेंस और सिकोआ को हार का सामना करना पड़ा था.

---विज्ञापन---

2025 में रोमन रेंस ने कुल 7 मुकाबले लड़े. उनका पहला मैच नेटफ्लिक्स पर Raw के डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ के खिलाफ हुआ था. वहां पर उन्होंने जीत दर्ज की. इसके बाद रॉयल रंबल मैच में उन्होंने एंट्री की. रेंस को वहां पर सीएम पंक ने एलिमिनेट किया. रेसलमेनिया में भी उन्हें हार मिली. इसके बाद ब्रॉन्सन रीड के साथ उनकी राइवलरी रही. रेंस को सात मैचों में से चार में हार का सामना करना पड़ा. केविन तीन ही मुकाबले वो जीत पाए. उनकी जीत का प्रतिशत 42.9 ही रहा और पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. रीड ने तक उन्हें पिन करके सभी को चौंका दिया. इससे साफ पता चलता है कि ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2026 में इन 2 WWE दिग्गजों को Gunther कर सकते हैं रिटायर, कंंपनी ने Raw में बड़े संकेत देकर चौंकाया

WWE Royal Rumble 2026 में दिखेगा रोमन रेंस का जलवा

Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां पर रोमन रेंस का जलवा भी देखने को मिलेगा. उन्हें भी एडवर्टाइज किया जा रहा है. उम्मीद के मुताबिक वो मेंस रॉयल रंबल मैच में नज़र आएंगे. वो इस मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेंस रंबल मैच जीतकर चैंपियनशिप के लिए हुंकार भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 8 सुपरस्टार्स जिन्होंने 2025 में डबल चैंपियन बनकर रचा इतिहास



Topics:

---विज्ञापन---