World Heavyweight Title Match: WWE Raw के Netflix पर सालगिरह शो में हाहाकार मचने वाला है. कंपनी ने शो को शानदार बनाने के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच रखे हुए हैं. सबसे बड़ा मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक और ब्रॉन ब्रेकर के बीच होगा. मैच में ब्रेकर जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. मुकाबले में कुछ अन्य स्टार्स भी आकर बवाल मचा सकते हैं. यहां हम 11 स्टार्स की बात करेंगे जो Raw में होने वाले चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं.
द विज़न ग्रुप (ब्रॉन्सन रीड, लोगन पॉल और ऑस्टिन थ्योरी)
ब्रॉन ब्रेकर द विज़न ग्रुप के सदस्य हैं. उनके साथ ब्रॉन्सन रीड, लोगन पॉल और ऑस्टिन थ्योरी हैं. सर्वाइवर सीरीज 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में इनका साथ ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर ने दिया था. आगामी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में रीड, लोगन पॉल और थ्योरी दखलअंदाजी देकर ब्रेकर का साथ दे सकते हैं. इन सभी से सीएम पंक को सावधान रहना होगा. इन तीनों स्टार्स की वजह से मैच का नतीजा पलट सकता है. पंक को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-2026 की शुरुआत में 25 साल के WWE रेसलर ने लिया ‘संन्यास’, कंधे में चोट की वजह से करियर का दुखद अंत
---विज्ञापन---
द उसोज़ (जे उसो और जिमी उसो)
पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड जे उसो और जिमी उसो के लिए बढ़िया रहा था. दोनों ने एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी. सीएम पंक के उसोज़ के साथ अच्छे संबंध हैं. अगर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में ब्रॉन्सन रीड, लोगन पॉल और ऑस्टिन थ्योरी ने दखलअंदाजी की तो फिर उसोज़ भी आ सकते हैं. दोनों भाई पंक का साथ दे सकते हैं.
कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर
मौजूदा समय में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की खतरनाक राइवलरी भी चल रही है. इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में दोनों के बीच मैच होने वाला है. Raw का Netflix पर सालगिरह शो हैं, तो कोडी को भी बुक किया जा सकता है. वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में सीएम पंक का साथ दे सकते हैं. अगर कोडी आए, तो ड्रू मैकइंटायर वहां पर जरूर आएंगे. दोनों के बीच ब्रॉल हो सकता है.
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर
WWE Raw में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच का अंत आसानी से नहीं होगा. मुकाबले में काफी अफरातफरी देखने को मिल सकती है. सर्वाइवर सीरीज 2025 में रेंस और सीएम पंक के बीच दोस्ती देखने को मिली थी. पंक का साथ देने के लिए इस बार रोमन वापसी कर सकते हैं. 2025 में रेंस की द विज़न के साथ राइवलरी रही थी. हो सकता है कि कंपनी ने ब्रॉक लैसनर को भी बुक किया हो. रोमन आएंगे तो फिर लैसनर का जलवा भी वहां पर देखने को मिल सकता है.
एलए नाइट और सैथ रॉलिंस
कुछ हफ्ते पहले ब्रॉन्सन रीड और लोगन पॉल ने बैकस्टेज एलए नाइट पर जानलेवा हमला किया था. रिंग में ब्रॉन ब्रेकर ने भी उन्हें स्पीयर लगाया था. नाइट इसके बाद से टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. नाइट जरूर बदले के मूड में होंगे. वो आगामी वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में आकर विज़न ग्रुप का बुरा हाल कर सकते हैं. सैथ रॉलिंस की वजह से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनका इतिहास तगड़ा रहा है. समरस्लैम 2025 में इंजरी का नाटक कर उन्होंने टाइटल जीत लिया था. इस बार भी ऐसा हो सकता है. टाइटल मैच में रॉलिंस दखल देकर सभी को सरप्राइज दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-पहले तलाक का जश्न और अब टाइटल वापस लेने की कसम, WWE स्टार Becky Lynch ने दुश्मन को चेतावनी देकर भरी हुंकार