WTC Final Points Table: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने जीता। हालांकि इस सीरीज का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। हालांकि इस मैच के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में जरूर बदलाव देखने को मिला है।
सबसे आखिरी पायदान पर रही पाकिस्तान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका ने सबसे पहले अपनी जगह पक्की की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हराकर अपनी जगह बनाई थी। टीम इंडिया पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हुई है। वहीं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम आठवें पायदान पर रही है।
1990 के बाद पहली बार मिली वेस्टइंडीज को जीत
सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच को वेस्टइंडीज ने 120 रन से अपने नाम किया। ये पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की 34 साल के बाद कोई जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में साल 1990 में हराया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या टीम में शमी की जरूरत नहीं, आखिर कब मिलेगा दिग्गज को मौका?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा फाइनल
डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। अब इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार इसका खिताब जीत चुकी है।
ये भी पढ़ें:- बैटिंग में ‘कमी’ पर काम करते दिखे विराट कोहली, रेलवे के खिलाफ रणजी मैच से पहले जमकर की प्रैक्टिस