TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘टेस्ट वर्ल्ड कप’ के फाइनल में कहर बरपाने को तैयार RCB का तूफानी गेंदबाज, प्रोटियाज टीम की बढ़ी टेंशन!

Josh Hazlewood: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना ​​है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल से पहले वह अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं। यह तेज गेंदबाज पिछली बार भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलने से चूक गया था, लेकिन इस बार वह पूरी तरह तैयार हैं।

X
WTC FINAL Australia vs South Africa: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने साउथ अफ्रीका को सीधे चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस समय उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वह फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हेजलवुड का मानना ​​है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल से पहले वह अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'जब तक कंधा ठीक रहता है, मैं हमेशा वापसी की कोशिश करता हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि ऐसा इस बार भी होगा। यह दो सप्ताह अच्छे रहे है, जहां सबकुछ योजना के अनुसार ही हुआ। आईपीएल के फाइनल में जीत हासिल करना अद्भुत अनुभव था। जब भी आप उस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हैं और वहां पूरा क्राउड होता है, तो यह बहुत अच्छा लगता है।'

पिछली बार चूक गए थे हेजलवुड

हेजलवुड ने याद किया जब वे भारत के खिलाफ पिछली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने से चूक गए थे। तब तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने उनकी जगह ली और मैच में पांच विकेट लेकर कंगारू टीम को जीत दिलाई थी। हेजलवुड को लगता है कि पिछले साल उनके आंकड़े अच्छे रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका शरीर इस बार उनका साथ देगा। हेजलवुड ने डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल में नहीं खेल पाने को लेकर कहा, 'पिछली बार मैं खेलने के काफी करीब था, लेकिन उससे पहले आईपीएल में कुछ दिक्कत आई थी और मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। लेकिन मैं इस समय बेहतर स्थिति में महसूस कर रहा हूं और मुझे लगता है कि किसी भी फॉर्मेट में पिछले दो सालों में मेरे आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं। इसलिए मेरे पास वापसी के लिए बहुत कुछ है।'

हेजलवुड का रिकॉर्ड

हेजलवुड का इंग्लैंड में रिकॉर्ड अच्छा है, जहां उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 26.07 की औसत से 52 विकेट झटके हैं। ओवरऑल उन्होंने 72 टेस्ट में लगभग 25 की औसत से 279 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है। यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनी IPL 2025 की बेस्ट XI, कप्तान के नाम ने सभी को चौंकाया


Topics:

---विज्ञापन---