TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

WPL 2025 शेड्यूल का हुआ ऐलान, 4 शहरों को मिली टूर्नामेंट की मेजबानी

WPL 2025 schedule: 16 जनवरी को WPL शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस बार 4 शहरों को टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है।

WPL 2025 schedule: महिला प्रीमियर लगी (WPL 2025)के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज 14 फरवरी से होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट कुल 4 शहरों में खेला जाएगा। पांच टीमें लीग का हिस्सा बनेंगी।

आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मुकाबला

टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच गुजरात के वड़ौदरा में खेला जाएगा, जबकि फाइनल की मेजबानी मुंबई करेगा। टूर्नामेंट को वड़ौदरा, मुंबई,लखनऊ और बेंगलुरु में खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती 6 मैच बीसीए स्टेडियम बेंगलुरु में खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट के 8 मैच की मेजबानी बेंगलुरु में होगी। इसके बाद टूर्नामेंट का कारवां लखनऊ रवाना होगा। नवाबों की धरती पर कुल 4 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद मुंबई में नॉकआउट सहित फाइनल मैच खेले जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सीजन की मेजबानी दो शहरों ने की थी, जिसमें दिल्ली और बेंगलुरु का नाम शामिल था।

WPL 2025 का पूरा कार्यक्रम

वडोदरा में खेले जाने वाले मुकाबले 14 फरवरी : गुजरात बनाम आरसीबी 15 फरवरी : मुंबई बनाम दिल्ली 16 फरवरी : गुजरात बनाम यूपी 17 फरवरी : दिल्ली बनाम आरसीबी 18 फरवरी : गुजरात बनाम मुंबई 19 फरवरी : यूपी बनाम दिल्ली बेंगलुरु में खेले जाने वाले मुकाबले 21 फरवरी : आरसीबी बनाम मुंबई 22 फरवरी : दिल्ली बनाम यूपी 24 फरवरी : आरसीबी बनाम यूपी 25 फरवरी : दिल्ली बनाम गुजरात 26 फरवरी : मुंबई बनाम यूपी 27 फरवरी : आरसीबी बनाम गुजरात 28 फरवरी : दिल्ली बनाम मुंबई 1 मार्च : आरसीबी बनाम दिल्ली लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले 3 मार्च : यूपी बनाम गुजरात 6 मार्च : यूपी बनाम मुंबई 7 मार्च : गुजरात बनाम दिल्ली 8 मार्च : यूपी बनाम आरसीबी मुंबई में खेले जाने वाले मुकाबले 10 मार्च : मुंबई बनाम गुजरात 11 मार्च : मुंबई बनाम आरसीबी 13 मार्च : एलिमिनेटर 15 मार्च : फाइनल ये भी पढ़ें: VIDEO: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, अब खेले जाएंगे इतने मैच  


Topics:

---विज्ञापन---