Under-19 Women's T20 World Cup 2025: अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होगा। ये मैच कुआलालंपुर के प्रतिष्ठित बयूमास ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, गत विजेता भारत ने इंग्लैंड को हराया है। आइये जानते हैं कि फाइनल मैच में पिच कैसी रहेगी।
जानें कैसी होगी बयूमास ओवल की पिच
बेयुमास ओवल पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है, जिस वजह से यहां पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। यहां पर गेंदबाजों को उछाल भी मिलता है। जिससे बल्लेबाजों को शॉट लगाने में आसानी होती है। यहां पर जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजी और भी आसान होती जाती है। गेंद भी यहां पर अगर अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव करते रहे तो उन्हें भी फायदा मिल सकता है। यहां पर टॉस जीतने वाले कप्तान अक्सर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने पर नजर
यह फाइनल अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का दूसरा संस्करण है। भारत ने पहले टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। अब फाइनल में टीम इंडिया अपने खिताब को बचाना चाहेगी। इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी टीम भारत को हरा नहीं पाई है। ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में भी धमाल मचाना चाहेगी।
दोनों टीमों का स्क्वाडभारत महिला U19 टीम: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुनिका सिसोदिया, केसरी द्रिथी, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।
दक्षिण अफ्रीका महिला U19 टीम: जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (डब्ल्यू), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, लुयांडा नज़ुज़ा, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी, दियारा रामलाकन, डिएड्रे वैन रेंसबर्ग, चैनल वेंटर, जे लेह फिलैंडर।