TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की दूसरी जीत

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स का दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। दिल्ली ने यूपी को सात विकेट से हरा दिया है। 167 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स का दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। दिल्ली ने यूपी को सात विकेट से हरा दिया है। 167 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की यह सीजन में दूसरी जीत है। यूपी की ये इस सीजन में लगातार दूसरी हार है। दिल्ली कैपिटल्स ने दिखाया दम 167 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने 65 रन जोड़े। शेफाली वर्मा 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें दीप्ती शर्मा ने आउट किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रोड्रिग्स बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद मेग लैनिंग ने शानदार फिफ्टी बनाई। मेग लैनिंग ने 49 गेंदों में 69 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद एनाबेल सदरलैंड और मैरिज़ान कप्प ने पारी संभाला। दोनों ने 48 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। सदरलैंड ने 41 और मैरिज़ान कप्प ने 29 रन बनाए।  

किरण नवगिरे ने ठोका अर्धशतक

इससे पहले किरण नवगिरे की विस्फोटक फिफ्टी की दम पर यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन बनाये। यूपी टीम के लिये नवगिरे ने 27 गेंद में 51 रन बनाये जबकि दिनेश वृंदा ने 15 गेंद में 16 रन की पारी खेली। दोनों ने 5 . 5 ओवर में 66 रन की साझेदारी करके यूपी को विस्फोटक शुरुआत दिलाई।   यूपी की टीम ने आखिरी पांच विकेट 52 रन के अंदर ही खो दिए थे। पांचवें विकेट के लिये श्वेता सहरावत (33 गेंद में 37 रन ) और ग्रेस हैरिस (12) ने 36 रन जोड़े । दिल्ली के लिये अनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये।


Topics:

---विज्ञापन---