WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ। RCB की टीम ने 202 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे।
ऋचा घोष और कनिका ने बदला रुख
202 रन के स्कोर का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना 9 और डैनियल व्याट 4 बनाकर आउट हो गईं थीं। इसके बाद पेरी ने पारी को संभाला। इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद ऋचा घोष और कनिका ने मैच का ही रुख बदल दिया।
इन दोनों ने 93 रन की नाबाद साझेदारी की। इस दौरान ऋचा घोष ने 27 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा कनिका आहूजा ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके लगाए।
गार्डनर ने दिखाया दम
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए। गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान बेथ मूनी ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 56 रन बनाए। उनके आउट होने के गार्डनर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के और 3 चौके लगाए। उनेक अलावा अंत में सोफी डिवाइन ने 25 रन (13 गेंदों में) की तेजतर्रार पारी खेली। उनकी इस पारी की दम पर गुजरात जायंट्स ने 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। RCB के लिए रेणुका सिंह ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।