Women's ODI WC 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट इस बार भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। जिसको लेकर न्यूजीलैंड की महिला टीम का ऐलान हो चुका है। शोफी डिवाइन एकबार फिर से वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाली हैं। वहीं कई खिलाड़ी ऐसी हैं जिनको पहली बार वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। इसके अलावा महिला वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहीं फ्लोरा जोंस को वर्ल्ड कप के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
पहली बार वर्ल्ड कप में चुनी गई ये खिलाड़ी
वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में 22 साल की फ्लोरा डेवोनशायर को भी शामिल किया गया है, जो बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं। फ्लोरा ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। वहीं बेला जेम्स, पॉली इंग्लिस और ब्री इलिंग को पहली बार वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को वनडे का ज्यादा अनुभव भी नहीं है। न्यूजीलैंड ने इस बार युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले बुरे फंसे सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास
---विज्ञापन---
इस दिन पहला मैच खेलेगी न्यूजीलैंड
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों के लिए न्यूजीलैंड की टीम 13 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी। इसके अलावा 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। ये मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। इससे पहले यूएई में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के साथ 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं।
वर्ल्ड कप 2025 के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ईडन कार्सन, ब्रुक हॉलिडे, बेला जेम्स, ब्री इलिंग, रोजमेरी मैयर, पोली इंग्लिस, जेस केर, ली ताहुहु, अमेलिया केर, जॉर्जिया प्लिमर।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 के बीच करोड़ों का ‘घोटाला’, 35 लाख के केले खा गए अधिकारी! हाई कोर्ट ने BCCI को थमाया नोटिस