TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Wimbledon 2025: जैनिक सिनर ने पहली बार जीता विंबलडन का खिताब, फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी को हराया

विंबलडन 2025 का फाइनल जैनिक सिनर और कार्लोस अल्कराज के बीच खेला गया। फाइनल में जैनिक ने अल्कराज को 3-1 से हराकर पहली बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया।

jannik sinner
Wimbledon 2025: विंबलडन 2025 का फाइनल दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज और जैनिक सिनर के बीच खेला गया। जिसको जैनिक सिनर ने 3-1 से अपने नाम करके पहली बार खिताब पर कब्जा किया। पहले सेट में कार्लोस अल्कराज ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की थी, इसके बाद जैनिक सिनर ने कमाल का कमबैक करते हुए अगले तीनों सेट में जीत हासिल करके ट्रॉफी अपने नाम की।

ऐसा रहा चारों सेट का खेल

पहले सेट में कार्लोस अल्कराज का जलवा देखने को मिला। जिन्होंने जैनिक सिनर को 6-4 से हराया। इसके बाद जैनिक सिनर ने शानदार वापसी की। दूसरे सेट में जैनिक ने कार्लोस को 6-4, तीसरे सेट में 6-4 और फिर तीसरे सेट में भी 6-4 से हराया। इसके साथ ही सिनर विंबलडन का खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं कार्लोस अल्कराज इससे पहले 24 मैचों में लगातार जीते थे, अब उनकी जीत का सिलसिला खत्म हो गया है। पहली बार अल्कराज को ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

सिनर की जीत पर क्या बोलें अल्कराज?

विंबलडन 2025 के फाइनल में जैनिक सिनर के हाथों मिली हार के बाद कार्लोस अल्कराज ने कहा "हारना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर फाइनल में। लेकिन सबसे पहले, मैं जैनिक को एक बार फिर बधाई देना चाहता हूं। हर हफ्ते आप कमाल कर रहे हैं। आप वाकई इस ट्रॉफी के हकदार थे। आपने यहां लंदन में अविश्वसनीय टेनिस खेला और मैं आपके और आपकी टीम के लिए बहुत खुश हूं।"

खिताब जीतने के बाद क्या बोलें जैनिक सिनर?

खिताब जीतने के बाद जैनिक सिनर ने कहा "सच कहूं तो पेरिस में मेरी बहुत बुरी हार हुई थी और आखिरकार बड़े टूर्नामेंट में आप जीतें या हारें असल में मायने यह रखता है कि आप कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। हमने उस हार को स्वीकार करने, उससे सीखने और और ज्यादा मेहनत करने की कोशिश की। हमने ठीक यही किया। यही एक वजह है कि मैं अब यह ट्रॉफी अपने हाथ में लिए हुए हूं। मैं बहुत खुश हूं। इस ट्रॉफी को हाथ में लेना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।" ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर की फिरकी के आगे तहस-नहस हुई इंग्लैंड, 4 क्लीन बोल्ड कर मचाई तबाही


Topics:

---विज्ञापन---