TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

क्या एक और बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे विराट कोहली? भारतीय स्टार ने दिया जवाब

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक बार फिर से विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इसी बीच उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय आईपीएल 2025 की तैयारी में लगे हुए हैं। स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को अपने क्रिकेट भविष्य के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली ने ये बयान में RCB इनोवेशन लैब में दिया है।

क्या ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे विराट कोहली?

ऑस्ट्रेलिया में अपने हालिया संघर्ष पर बात करते हुए विराट कोहली ने स्वीकार किया कि अब उनमें एक और ऑस्ट्रेलिया दौरे की क्षमता नहीं बची है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं अब एक और ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा बनूंगा, इसलिए मैं अपने पिछले प्रदर्शन से संतुष्ट हूं।"   विराट कोहली के इस बयान ने प्रशंसकों के बीच अटकलें तेज कर दी हैं कि क्या वह निकट भविष्य में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा कोहली ने अपने रिटायरमेंट के बाद की योजनाओं को लेकर भी अनिश्चितता जाहिर की।

'मुझे नहीं पता है कि मैं क्या करूंगा'

कोहली ने स्वीकार किया, "मुझे सच में नहीं पता कि रिटायरमेंट के बाद मैं क्या करूंगा।" उन्होंने हाल ही में एक साथी खिलाड़ी से यही सवाल पूछा था, और उन्हें भी वैसा ही जवाब मिला। कोहली ने आगे कहा, "शायद मैं बहुत ज्यादा ट्रेवल करूंगा।"

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने को लेकर कही ये बात

इस दिग्गज बल्लेबाज ने दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर गर्व जताया और इस बात पर जोर दिया कि टीम की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की क्षमता ही उनकी सफलता की कुंजी रही। सफल अभियान पर अपनी राय रखते हुए कोहली ने कहा, "एक टीम के रूप में हमने खुद को दूसरों की तुलना में बेहतर ढंग से परिस्थितियों के अनुकूल बनाया, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रहे।"


Topics:

---विज्ञापन---