TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

विराट कोहली क्यों बन सकते हैं 2025 के आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर? इन अचीवमेंट्स को नहीं कर पाएंगे इग्नोर

Virat Kohli: विराट कोहली जब भी क्रिकेट मैदान पर आते हैं, वो बिलकुल मैच विनर के रोल में खुद को पेश करते हैं. इस साल उन्होंने टीम इंडिया को कई मौकों पर जीत दिलाई है, जिसके कारण वो आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड के दावेदार हैं.

Virat Kohli ICC Awards

Virat Kohli May Win ICC ODI Player of The Year Award 2025: विराट कोहली में जबरदस्त कंसिस्टेंसी, रन बनाने की भूख और बड़े मैचों के दौरान प्रेशर में अच्छा परफॉर्म करने की काबिलियत है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड जीतने के वो दावेदार हैं. अपने करियर के आखिरी दौर में भी, कोहली ने दिखाया है कि उनकी फिटनेस, डिसिप्लिन और टेक्निकल एक्सिलेंस उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरे क्रिकेटर्स से अलग बनाती है.

2025 में विराट की वनडे परफॉर्मेंस

मैच-13
पारी-13
रन-651
शतक-3
एवरेज- 65.10
स्ट्राइक रेट-96.16
अर्धशतक-4
हाईएस्ट स्कोर-135
चौके-54
छक्के-13

---विज्ञापन---

मैच विनर हैं विराट

विराट कोहली के 2025 का ये अवॉर्ड इसलिए जीत सकते हैं, क्योंकि क्रिकेट में उनकी एडेप्ट करनी की एबिलिटी शानदार है. उन्होंने वक्त के साथ अपने खेल को बेहतर बनाया है, आक्रामकता और कंट्रोल के बीच बैलेंस बनाया है, और टोटल स्कोर का पीछा करने की कला में महारत हासिल की है. ये एक एक ऐसी काबिलियत है जहां उन्हें अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. बड़े शतक बनाने, पारी को संभालने और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता उन्हें भारत की वनडे टीम के लिए वैल्यूएबल असेट बनाती है.

---विज्ञापन---

सालभर धमाल

आंकड़ों के हिसाब से, कोहली हाई बैटिंग एवरेज, लगातार शतकों और टॉप रैंक वाली टीमों के खिलाफ मैच जिताने वाली पारियों के साथ वनडे चार्ट पर हावी हैं. आईसीसी टूर्नामेंट और बाइलेट्रल सीरीज में कोहली का प्रदर्शन भी अवॉर्ड के नतीजों पर बहुत ज्यादा असर डालता है. चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने से लेकर हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' जीतना उनके फेवर में जा सकता है. कप्तानी के बिना भी बैटिंग यूनिट में उनकी सलाव, और युवा खिलाड़ियों को गाइड करने वाले एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उनकी भूमिका, सिर्फ आंकड़ों से परे उनके असर को और बढ़ाती है.

3 बार जीत चुके हैं ये अवॉर्ड

विराट कोहली पहले भी तीन बार आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. साल 2012, 2017 और 2018 में उन्होंने खिताब अपने नाम किया था. 2025 में इसे फिर से जीतना उन्हें इतिहास के सबसे महान वनडे क्रिकेटर्स में से एक के तौर पर उनकी विरासत को और मजबूत करेगा.


Topics:

---विज्ञापन---