T20 World Cup 2026 Standby Players: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया गया है. 20 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने भारत के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि कई खिलाड़ी नजरअंदाज भी हुए. हालांकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है. क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं.
क्यों नहीं हुआ रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान?
बीसीसीआई ने केवल 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है. बोर्ड ने रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया. इसकी वजह खुद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताई है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि क्योंकि विश्व कप 2026 भारत में खेला जाएगा, इसलिए वे किसी खास स्टैंडबाय खिलाड़ी का नाम नहीं बताना चाहते हैं. भारत में टूर्नामेंट है तो जरूरत पड़ने पर किसी भी खिलाड़ी को टीम में कभी भी आसानी से शामिल किया जा सकता है. जब टूर्नामेंट दूसरे देश में होता है तो खिलाड़ियों को भारत से दूसरे देश भेजने में काफी समय लगता है. इसलिए हमने रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया.
---विज्ञापन---
बता दें कि पिछला टी-20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेला गया था. ऐसे में भारत ने अपने स्टैंडबाय खिलाड़ी के नाम का ऐलान भी किया था. पिछले विश्व कप में बोर्ड ने शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना था.
---विज्ञापन---
ईशान किशन की हुई वापसी
ईशान किशन को टी-20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए साल 2023 में खेला था. इसके बाद वह लगातार नजरअंदाज हो रहे थे. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में चुन लिया गया.
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का भी नाम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अजीत अगरकर ने लिए 5 चौंकाने वाले फैसले, टीम इंडिया की बदल गई तस्वीर