TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

टी20 में क्यों सफल नहीं हो पा रहे हैं ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा ने खोल दिया राज

Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की तरफ से खेलते हुए पंत प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है। उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की तरफ से खेलते हुए पंत प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है। इससे फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स सोच में पड़ गए हैं कि आखिर पंत की परेशानी की असली वजह क्या है। इस बीच अनुभवी भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पंत की टी20 में खराब फॉर्म को लेकर एक सोच-समझकर वजह बताई है, खासकर जब लोग उनके टेस्ट क्रिकेट के शानदार खेल से तुलना करते हैं। चेतेश्वर पुजारा ने बताई परेशानी पुजारा, जो अपनी शांत नेचर और क्लासिक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, ने बताया कि टेस्ट और टी20 क्रिकेट में पंत की बल्लेबाज़ी के बीच बहुत फर्क है। उन्होंने ESPNcricinfo से बातचीत में कहा, "जब पंत टेस्ट मैच खेलते हैं तो उनके पास सोचने और खेलने के लिए ज्यादा समय होता है। उन्हें पता होता है कि गेंदबाज उन्हें आउट करने की कोशिश कर रहे हैं। उस समय फील्डिंग अटैकिंग होती है, स्लिप में खिलाड़ी होते हैं, जिससे उन्हें खेलने के लिए गैप मिल जाते हैं। लेकिन टी20 में चीजें बहुत तेज होती हैं, जो शायद पंत के लिए मुश्किल बन जाती हैं।"   पुजारा ने बताया कि टेस्ट मैचों में, भले ही फील्डिंग फैली हुई हो लेकिन ऋषभ पंत के पास खेलने और रन बनाने के लिए ज्यादा जगह होती है। वहीं टी20 में ऐसी आज़ादी नहीं मिलती। उन्होंने कहा, "जब पंत नंबर 4-5 या उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आते हैं, तब तक गेंद थोड़ी नरम हो चुकी होती है। दूसरी टीम उनके लिए खास फील्ड सेट कर देती है। इसलिए टेस्ट में उनकी बल्लेबाज़ी की तुलना टी20 में उनकी बैटिंग से करना काफी मुश्किल है।" पंत की कप्तानी पर भी उठाए सवाल पुजारा ने पंत की कप्तानी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "कप्तानी की बात करें तो मुझे लगता है कि वो खिलाड़ियों को समझने में थोड़े लापरवाह हैं। इस बात से साफ होता है कि टी20 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान, पंत का मानसिक रवैया उनकी परफॉर्मेंस पर असर डाल सकता है।

आईपीएल में रहा है निराशाजनक प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में एलएसजी के लिए ऋषभ पंत का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने 9 मैचों में 8 बार बल्लेबाज़ी की है और सिर्फ 106 रन बनाए हैं। उनकी औसत 13.25 रही है और स्ट्राइक रेट सिर्फ 96.36 की रही। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 63 रन की एक अच्छी पारी खेली थी, जो इस सीजन में उनका अकेला दमदार प्रदर्शन रहा। उसके अलावा बाकी मैचों में उनके स्कोर कुछ इस तरह रहे – 0, 3, 21, 2, 2, 15 और एक बार फिर 0। इन आंकड़ों से साफ है कि पंत लगातार फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---