TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

क्यों विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में नहीं मिली संजू सैमसन को जगह? सामने आई ये बड़ी वजह

Sanju Samson:भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह पर सलमान नजर को केरल का कप्तान बनाया गया है।

Sanju Samson
Sanju Samson: भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन को 21 दिसंबर से शुरू होने वाली आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है। संजू सैमसन इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान वो केरल के कप्तान भी थे।

नहीं रहा था सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन

सैमसन की अगुआई वाली केरल टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। SMAT 2024 में केरल टीम की टीम अपने ग्रुप तीसरे स्थान पर रही थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में संजू सैमसन ने दो शतक बनाए थे। इस दौरान वो दो बार बिना खाता खोले भी आउट हुए थे।   वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने 75 रन बनाए थे। इसके बाद सैमसन ने अपनी अगली चार पारियों में कुल 61 रन बनाए थे। केरल की टीम इस बार नॉकआउट में भी जगह नहीं बना पाई थी।

केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने कही ये बात

सैमसन की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर केरल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सीनियर बल्लेबाज ने अभी के लिए टूर्नामेंट में ना खेलने का फैसला किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि विकेटकीपर बल्लेबाज बाद में टीम में शामिल होंगे या नहीं।  

सलमान नजर को बनाया गया कप्तान

संजू सैमसन के ना खेलने की वजह से और चोट की वजह से सचिन बेबी के बाहर होने की वजह से केरल ने फॉर्म में चल रहे सलमान नजर को टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया है। केरल को एलीट ग्रुप ई में रखा गया है, जिसके मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे। ग्रुप ई में बंगाल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश , दिल्ली, बड़ौदा और बिहार भी हैं। टूर्नामेंट के ग्रुप चरण 21 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे। नॉकआउट राउंड वडोदरा में होंगे। केरल विजय हजारे ट्रॉफी टीम: सलमान नजर (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, ए इमरान, जलज सक्सेना, ए सरवटे, सिजोमन जे, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधिश एमटी, एडेन टॉम, शराफुद्दीन, ए स्कारिया, विश्वेश्वर, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।  


Topics:

---विज्ञापन---