TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, अब बिहार सरकार में बनीं सबसे युवा मंत्री, जानें कौन हैं श्रेयसी सिंह

Who is Shreyasi Singh: बिहार में इस बार भी एनडीए की सरकार बन चुकी है. 20 नवंबर को नितीश मंत्रिमंडल ने शपथ ली और इसमें एक ऐसी महिला नेता  का नाम भी था, जिन्होंने भारत को गोल्ड मेडल जिताया है. बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ते हुए उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जमुई सीट से जीत हासिल की.

Shreyasi Singh

Who is Shreyasi Singh: बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से नितीश कुमार का डंका बज रहा है. नितीश 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. एनडीए ने इस बार 243 में से 202 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर से बिहार में सत्ता हासिल कर ली है. इस बार नितीश सरकार में एक ऐसी महिला नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किया है जो कि शूटिंग में विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. श्रेयसी सिंह जब शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंची तो हर किसी को ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हुआ.

श्रेयसी सिंह का खेल से राजनीति तक का सफर

श्रेयसी सिंह 34 वर्षीय भारतीय निशानेबाज हैं. साल 2020 में वो पहली बार बीजेपी की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव में उतरीं और विधायक चुनी गई. इस बार के चुनाव में भी जमुई विधानसभा सीट से उन्होंने जीत दर्ज की है और पिछली बार से भी ज्यादा अंतर से जीत हासिल करते हुए है मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाई है . नितीश सरकार के मंत्रिमंडल में इस बार श्रेयसी सबसे युवा चेहरा है. 

---विज्ञापन---

श्रेयसी भारत के लिए कई बड़े इंटरनेशनल मंचों पर मेडल जीतकर तिरंगे का मान बढ़ा चुकी हैं. साल 2014 में उन्होंने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने शूटिंग की डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत सरकार की तरफ से उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए साल 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

---विज्ञापन---

परिवार का राजनीति में कनेक्शन

श्रेयसी सिंह को राजनीति उनके परिवार से ही मिली है. उनके पिता दिग्विजय सिंह लोकसभा सांसद रह चुके हैं और एनडीए की अटल बिहारी सरकार में रेल राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2010 में श्रेयसी की मां भी बांका में हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर सांसद बनी थीं. खेल से लेकर राजनीति तक का उनका ये सफर बेहद ही शानदार रहा है और हर जगह वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. 

ये भी पढ़िए- IND vs SA: वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान! अय्यर का खेलना मुश्किल, हार्दिक पांड्या पर भी सस्पेंस


Topics:

---विज्ञापन---