TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कहां देख सकते हैं विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी मैच? हॉटस्टार-सोनी नहीं, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Virat Kohli: विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मैच खेलने के लिए उतरने वाले हैं। ऐसे में आप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं।

Virat Kohli: विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं। 30 जनवरी को दिल्ली बनाम रेलवे के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली हिस्सा लेंगे। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। विराट के आलावा क्रिकेट फैंस इस मैच का मजा ले सकते हैं।

कहां होगी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

विराट कोहली लंबे अरसे के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली रणजी में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी में अपना रंग जमाना चाहते हैं। फैंस भी विराट कोहली को खेलते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में 30 जनवरी को होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। दर्शक इस मैच का मजा जियो सिनेमा पर ले सकते हैं।

इस नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं विराट

सवाल ये है कि किंग कोहली रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। माना जा रहा है कि विराट चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। विराट टेस्ट क्रिकेट में इसी स्थान पर बैटिंग करना पसंद करते हैं। इस लिहाज से कोहली रेलवे के खिलाफ भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे।

आखिरी बार साल 2012 में खेले विराट

विराट कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी रणजी मैच साल 2012 में खेला था। गाजियाबाद में खेले गए इस मैच में यूपी ने दिल्ली को 6 विकेट हराया था। विराट ने पहली पारी में 14 रन बनाए थे। इसके अलावा दूसरी पारी में उनके बल्ले से 43 रन निकले थे।

रेलवे के खिलाफ दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अनुज रावत (विकेटकीपर), यश ढुल, अर्पित राणा, सुमित माथुर, जोंटी सिद्धू, शिवम वर्मा, हर्ष त्यागी, नवदीप सैनी।

दिल्ली का फुल स्क्वाड

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स, सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘अभी तीन मैच खेलने हैं…’ कमबैक को लेकर इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---