TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

क्या है Ranji Trophy 2025 की प्राइज मनी? जीतने वाली टीम होगी मालामाल

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलेंगे। साथ ही रनर अप टीम भी मालामाल हो जाएगी।

Prize money of Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कुल 4 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद अब सेमीफाइनल की जंग 17 फरवरी से शुरू होगी। इस बार चार मजबूत टीमों ने जगह बनाई है। रणजी ट्रॉफी फाइनल जीतने वाली टीम मालामाल होगी। जबकि फाइनल हारने वाली टीम को भी करोड़ों रुपये मिलेंगे।

फाइनल जीतने वाली टीम होगी मालामाल

रणजी ट्रॉफी फाइनल जीतने वाली टीम को 5 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, जबकि रनरअप टीम को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल में भी जगह बनाने वाली टीम को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इन 4 टीमों ने बनाई है जगह

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई, विदर्भ,केरल और गुजरात ने जगह बनाई है। मुंबई अब तक 42 बार चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी है। मुंबई ने पिछला सीजन भी जीता था। ग्रुप B में रहते हुए गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया था। गुजरात और केरल के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 17 फरवरी से नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि मुंबई और विदर्भ के बीच होने वाला मुकाबला 17 फरवरी से ही नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा।

ये सितारे बनेंगे हिस्सा

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में भारत के कुछ स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी भाग लेंगे। जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया था। लेकिन अब उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर लिया गया है। जायसवाल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। ऐसे में जायसवाल अब मुंबई के लिए सेमीफाइनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---