TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

रांची में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की खेली गई टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 से शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में सभी की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेंगी. रांची में होने वाले पहले मैच में विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर हैं.

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका की टीम रांची भी पहुंच चुकी है. सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं. वह रांची पहुंचकर खूब मेहनत भी कर रहे हैं. विराट रांची में इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं. अगर वह रांची में एक शतक जड़ देते हैं तो वह महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली

विराट कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में 51 शतक लगाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं. अगर कोहली रांची वनडे मैच में शतक जमा देते हैं तो वह किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल कोहली और सचिन बराबरी पर खड़े हैं. कोहली ने वनडे में 51 और सचिन ने टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं.

---विज्ञापन---

कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में धमाल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. अब तक वह 305 वनडे मैच खेलकर 14255 रन बना चुके हैं. 51 शतक के अलावा वह 75 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे में खूब रन बनाए हैं. उन्होंने 29 मैच में 1504 रन बनाए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर! आयरलैंड ने T20I मैच में बांग्लादेश को किया चारों खाने चित

आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दिखे थे कोहली

विराट कोहली आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आए थे. हालांकि शुरुआती 2 मैच में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. वह दोनों ही मैच में डक पर आउट हुए थे. हालांकि आखिरी मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक जमाया था. उन्होंने नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में विराट बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि 6 दिसंबर को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- WPL 2026 Auction: आखिर क्यों अनसोल्ड रहीं एलिसा हीली? सामने आई चौंकाने वाली वजह


Topics: