RR vs RCB: IPL 2024 के 19वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 34 रनों की दरकार है। विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह लक्ष्य आसान भी नजर आ रहा है। वह टूर्नामेंट में अब तक खेले 4 मुकाबलों में 2 फिफ्टी लगा चुके हैं।
IPL में विराट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने IPL में अब तक 241 मैच खेले हैं। इस दौरान 233 पारियों में उन्होंने 37.7 की औसत और 130.29 की स्ट्राइक रेट से 7466 रन बनाए है। लीग में विराट कोहली ने 52 फिफ्टी के साथ ही 7 सेंचुरी भी लगाई हैं। वह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर आज विराट कोहली 34 रन बनाते हैं तो उन्हे IPL में 7500 रन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में वह इंडियन प्रीमियर लीग में 7500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
IPL 2024 में अब तक विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मुकाबलों में 67.67 की औसत और 140.97 की स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 20 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स के विरुद्ध दूसरे मैच में विराट ने 49 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली थी। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ किंग कोहली ने 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली थी। साथ ही पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध विराट ने 22 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: T20 विश्व कप से पहले इस टीम की बढ़ी मुश्किलें, कप्तान सहित 2 खिलाड़ियों का हुआ एक्सीडेंटये भी पढ़ें: CSK vs SRH: अपने ही जाल में फंसे पैट कमिंस! जडेजा के रन आउट पर छिड़ गया बड़ा विवाद