TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Vinesh phogat के मेडल मामले पर सुनवाई कब, पहलवान ने यहां से शुरू किया था फाइनल का रास्ता

Vinesh Phogat Case: विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल केस पर खेल पंचाट न्यायासय (सीएसए) आज अपना फैसला सुना सकता है। जिसका पूरे भारत को बेसब्री से इंतजार है।

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat Case: पेरिस ओलंपिक 2024 में डिसक्वालीफाई होने के बाद अब विनेश फोगाट का केस खेल पंचाट न्यायालय में है। पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल तक पहुंचकर भी विनेश खाली हाथ है। दरअसल फाइनल मुकाबले से पहले विनेश का 100 ग्रा वजन बढ़ गया था। जिसके चलते उनको डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। डिसक्वालीफाई होने का मतलब था विनेश को कोई मेडल नहीं मिलना। जिसके बाद विनेश की तरफ से सिल्वर मेडल को लेकर खेल पंचाट न्यायालय (सीएसए) में अपील की गई। इस दौरान विनेश का केस वकील हरीश साल्वे लड़ रहे हैं।

10 अगस्त को आना था फैसला

विनेश की अपील के बाद सिल्वर मेडल मामले पर सीएसए ने 10 अगस्त को फैसला सुनाने का समय रखा था, लेकिन इस दिन कोई फैसला नहीं आ सका। इसके बाद 11 और फिर अब 13 अगस्त को फैसले का इंतजार है। 13 अगस्त यानी आज का दिन सीएसए ने विनेश के मामले पर फैसला सुनाने के लिए रखा था। अब देखने वाली बात होगी कि क्या आज भी फैसला आता है या नहीं? कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अब 14 अगस्त को इस मामले पर फैसला आ सकता है। विनेश फोगट को सोमवार को ओलंपिक खेल गांव से निकलते हुए देखा गया, वे भारत लौटने की तैयारी कर रही थीं। ये भी पढ़ें:- बढ़ता जा रहा विनेश फोगाट का इंतजार! CAS के फैसले में क्यों हो रही देरी, जानें सबकुछ शानदार रहा था विनेश का आगाज पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट की शुरुआत काफी शानदार रही थी। पहले ही दिन विनेश ने 3 पहलवानों को हराया था। अपने पेरिस ओलंपिक के पहले मैच में विनेश ने जापान की दिग्गज युई सुसाकी को हराया था। इस मैच की आखिरी 10 सेकेंड में विनेश ने जीत हासिल की थी। इस मैच को विनेश ने 2-0 से हराया था। यहां से विनेश ने फाइनल में पहुंचने का रास्ता बनाया था। विनेश फाइनल तक पहुंची लेकिन मुकाबले में खेल नहीं पाई। इस घटना को कोई नहीं भूल सकता है। ये भी पढ़ें:- क्रिकेट के बाद अब ओलंपिक को भी नहीं छोड़ा, समापन समारोह में खलल डालकर राष्ट्रपति तक पहुंच गया ये शख्स


Topics:

---विज्ञापन---