Vijay Hazare Trophy 2025 Final : भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसके फाइनल का भी अब मंच सज चुका है। फाइनल मुकाबला कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला जाएगा। ये फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अब इस फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर वे फ्री में इस मुकाबले का मजा कैसे उठा सकते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला आप फ्री में कहां और किस टाइम पर देख सकते हैं।
यहां फ्री में देख सकेंगे फाइनल मुकाबला
फाइनल का मंच सज चुका है। 18 जनवरी को 4 बार की चैंपियन कर्नाटक का सामना विदर्भ से होगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 पर होगा। वहीं हॉटस्टार या सोनी नहीं बल्कि फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगा, जहां आप बिल्कुल फ्री में इस फाइनल मैच का मजा उठा सकते हैं। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा, जबकि मैच के लिए टॉस 1 बजे होगा।
ये भी पढ़ें:- घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य, पर्सनल शूट पर भी बैन, BCCI ने खिलाड़ियों के लिए बनाए 10 नए नियम
शानदार फॉर्म में करुण नायर
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 टूर्नामेंट में विदर्भ की कप्तानी करुण नायर कर रहे हैं, तो वहीं कर्नाटक की कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में करुण नायर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उनका औसत भी इस टूर्नामेंट में 700 से ज्यादा का है।
सेमीफाइनल में विदर्भ की टीम ने महाराष्ट्र को हराया था। इस मुकाबले में करुण ने नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। अभी तक 7 पारियों में करुण के बल्ले से 752 रन निकल चुके हैं। इस दौरान वे 5 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन का रहा है।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच होगा मुकाबला