Venkatesh Iyer Join Lancashire: भारत और श्रीलंका की टीम 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं। इस सीरीज के लिए भारत ने अपनी टी20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। सभी को उम्मीद थी कि टी20 टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की भी वापसी भारतीय टीम में हो सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पाई। अब भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद वेंकेटेश अय्यर ने बड़ा फैसला करते हुए काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। अय्यर ने इसके लिए लंकाशायर टीम के साथ करार भी किया है।
लंकाशायर के साथ जुड़े वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर के लंकाशायर से जुड़ने की जानकारी टीम ने खुद बयान जारी करते हुए दिया। अय्यर ने लंकाशायर के साथ 5 हफ्ते का करार किया है। लंकाशायर के साथ जुड़ने पर वेंकटेश अय्यर ने कहा, 'मैं इंग्लैंड जाकर अपने क्रिकेट करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने का अवसर पाकर काफी खुश हूं। लंकाशायर एक ऐतिहासिक काउंटी क्रिकेट क्लब है जिसमें भारत के कई खिलाड़ियों के खेलने का लंबा इतिहास रहा है। मैं एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में रोज कलर के रंग में फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वाशिंगटन सुंदर जैसे प्लेयर्स की तरह खेलने के लिए उत्सुक हूं और पूरी तरह से तैयार हूं।'
वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा, 'मुझे इंग्लैंड की परिस्थिति में वनडे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट दोनों में अपने स्किल का टेस्ट करने से वास्तव मे काफी फायदा मिलेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं फैंस का मनोरंजन कर सकता हूं और अपने लंकाशायर टीम के साथियों को इस गर्मी में दोनों फॉर्मेट में उनके टारगेट को पूरा करने में उनकी मदद कर सकता हूं।'